ETV Bharat / state

बसपा ने राज्यसभा सांसद के भाई समेत चार बसपा नेताओं को पार्टी से निकाला - यूपी विधानसभा 2022

नए साल के पहले दिन लखीमपुर खीरी में बसपा ने राज्यसभा सांसद के भाई समेत बसपा के चार बड़े नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

asdf
dfasd
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 10:32 PM IST

लखीमपुर खीरीः नए साल के पहले दिन यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बहुजन समाज पार्टी ने राज्यसभा सांसद के भाई समेत बसपा के चार बड़े नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बसपा के दो पूर्व जिला अध्यक्ष दो टिकट के दावेदारों पर ये कार्यवाई बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ने की है. इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है.

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर गौतम, बसपा के लखीमपुर से टिकट के दावेदार मोहन बाजपेई और कस्ता विधानसभा के टिकट के दावेदार दिनेश मास्टर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बहन मायावती के निर्देश पर निकाल दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी समेत एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

अजय चौधरी ने बताया कि पार्टी को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ये चारों लोग बहुजन मिशन और पार्टी के विरोध में काम कर रहे हैं. इसी के चलते बहनजी के निर्देश पर निष्कासन की कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि निकाले गए प्रमोद चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ और राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम के भाई भी हैं.

बसपा से निष्कासित एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि बसपा में कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए वाकओवर देने के लिए इस तरीके के षड्यंत्र कर रहे हैं. जल्द ही वह उनका पर्दाफाश करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरीः नए साल के पहले दिन यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बहुजन समाज पार्टी ने राज्यसभा सांसद के भाई समेत बसपा के चार बड़े नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बसपा के दो पूर्व जिला अध्यक्ष दो टिकट के दावेदारों पर ये कार्यवाई बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ने की है. इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है.

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर गौतम, बसपा के लखीमपुर से टिकट के दावेदार मोहन बाजपेई और कस्ता विधानसभा के टिकट के दावेदार दिनेश मास्टर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बहन मायावती के निर्देश पर निकाल दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी समेत एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

अजय चौधरी ने बताया कि पार्टी को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ये चारों लोग बहुजन मिशन और पार्टी के विरोध में काम कर रहे हैं. इसी के चलते बहनजी के निर्देश पर निष्कासन की कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि निकाले गए प्रमोद चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ और राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम के भाई भी हैं.

बसपा से निष्कासित एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि बसपा में कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए वाकओवर देने के लिए इस तरीके के षड्यंत्र कर रहे हैं. जल्द ही वह उनका पर्दाफाश करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.