लखीमपुर खीरीः नए साल के पहले दिन यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बहुजन समाज पार्टी ने राज्यसभा सांसद के भाई समेत बसपा के चार बड़े नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बसपा के दो पूर्व जिला अध्यक्ष दो टिकट के दावेदारों पर ये कार्यवाई बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ने की है. इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है.
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर गौतम, बसपा के लखीमपुर से टिकट के दावेदार मोहन बाजपेई और कस्ता विधानसभा के टिकट के दावेदार दिनेश मास्टर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बहन मायावती के निर्देश पर निकाल दिया गया है.
अजय चौधरी ने बताया कि पार्टी को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ये चारों लोग बहुजन मिशन और पार्टी के विरोध में काम कर रहे हैं. इसी के चलते बहनजी के निर्देश पर निष्कासन की कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि निकाले गए प्रमोद चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ और राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम के भाई भी हैं.
बसपा से निष्कासित एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि बसपा में कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए वाकओवर देने के लिए इस तरीके के षड्यंत्र कर रहे हैं. जल्द ही वह उनका पर्दाफाश करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप