लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन में राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. यूपी के खीरी जिले में मितौली तहसील के एसडीएम और पुलिस ने एक गांव मे छापा मार 20 क्विंटल सरकारी चावल और छह कुंटल सरकारी गेहूं बरामद किया. पुलिस ने गंगारामपुर से एक कालाबाजारी करने वाले को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी कालाबाजारी से जुड़े लोगों से पूंछताछ कर रही है. एसडीएम मितौली जेपी सिंह ने बताया कि अभी तहकीकात हो रही और लोग पकड़े जाएंगे.
एसडीएम मितौली जेपी सिंह को सूचना मिली कि गंगारामपुर गांव में किसी शख्स के घर पर सरकारी गल्ला छिपाकर रखा है. एसडीएम जेपी सिंह इंस्पेक्टर मितौली को साथ लेकर गंगारामपुर गांव में मंगलवार रात दबिश देने गए. अली मोहम्मद नाम के शख्स के घर पर करीब 45 बोरा गेहूं और चावल बरामद हुआ है. लॉकडाउन में सरकार गरीबों को बांटने के लिए जो राशन भेज रही वह अली मोहम्मद के घर से मिला. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि मितौली के रहने वाले राजू और कुत्तों नाम के दो लोगों ने यह राशन अली मोहम्मद के घर पर छिपा कर रखा था.
इन लोगों ने अली मोहम्मद को भी 25 फीसदी का कमीशन देने का वादा किया था पर किसी ने इसकी शिकायत कर दी और मामले का भंडाफोड़ हो गया. इसमें 20 क्विंटल चावल और पांच कुंटल गेहूं मिला है. एसडीम जेपी सिंह ने बताया की मितौली इलाके के कुछ लोग सरकारी गल्ले को खरीदकर छिपा रहे हैं और खुले में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए टीम बना दी गई है. पुलिस भी पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. बरामद गल्ला किस कोटेदार के यहां से खरीदा गया इसकी भी पड़ताल की जा रही है.