लखीमपुर: पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की मूर्ति पर अराजकतत्वों ने काला कपड़ा लपेट दिया. इन्दिरा गांंधी की मूर्ति पर काला कपड़ा लपेटने से नाराज कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया. वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस ने मूर्ति से कपड़ा हटवाया. कांग्रेसी इस घटना को अंजाम देने वाले खुराफाती तत्वों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जानें पूरा मामला
- गोला गोकर्ण नाथ कोतवाली के ठीक मुख्य सामने चौराहे पर इन्दिरा पार्क बना हुआ है.
- पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति लगी हुई है.
- रविवार रात किसी शरारती तत्व ने इन्दिरा की मूर्ति पर काला कपड़ा लपेट दिया.
- सुबह प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस विपुल गुप्ता अपने साथियों समेत मौके पर पहुंचे और विरोध जताया.
- कांग्रेसियों ने पुलिस और प्रशाशनिक अफसरों को इस घटना से अवगत कराया.
विपुल का कहना है, कि ये शरारत जानबूझकर की गई लगती है, प्रशासन से हमारी मांग है, कि पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति के अपमान की एफआईआर दर्ज कर अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव मदान ने कहा, कि बीजेपी की सरकार है. हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है, ये घटना निंदनीय भी है और गम्भीर भी. सरकार को और प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
घटना संज्ञान में आई है, किसी खुराफाती तत्व ने ये नहीं किया, बल्कि एक विक्षिप्त महिला ने किया है. उसी ने कपड़ा लपेट दिया. जो हटवा दिया गया है. अगर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.
घनश्याम चौरसिया, एएसपी खीरी