लखीमपुर खीरी : निकाय चुनावों में लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा ने चार में से तीन नगर पालिका सीटों पर कब्जा कर लिया, लेकिन सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली लखीमपुर सदर नगर पालिका सीट पर भाजपा की बागी प्रत्याशी निर्दलीय रूप से लड़ीं डॉक्टर इरा श्रीवास्तव को जनता ने अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाया. भाजपा लखीमपुर सीट पर तीसरे पर खिसक गई, वहीं भाजपा को नगर पंचायतों में भी जनता ने बहुत आशीर्वाद नहीं दिया, कहीं सपा तो कहीं निर्दलीय प्रत्याशी जीते.
भाजपा ने गोला, मोहम्मदी, पलिया नगर पालिकाओं पर कब्जा कर लिया. लखीमपुर नगर पालिका सीट पर सबसे रोचक मुकाबला हुआ. निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमा मोहन बाजपेई को हरा दिया. भाजपा सदर सीट पर तीसरे स्थान पर खिसक गई. निर्दलीय इरा श्रीवास्तव को 25061 वोट मिले. सपा की रमा मोहन बाजपेई को 22210 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह को 13859 वोट मिले. मोहम्मदी नगर पालिका सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कार्तिक तिवारी से भाजपा प्रत्याशी संदीप मल्होत्रा उर्फ कन्हैया 2414 वोटों से जीत गए. कन्हैया लगातार दोबारा नगरपालिका अध्यक्ष बने. गोला नगर पालिका पर भाजपा के विजय शुक्ला रिंकू ने निर्दलीय प्रत्याशी मीनाक्षी अग्रवाल को कड़े मुकाबले में हरा दिया. पलिया में भाजपा प्रत्याशी केवी गुप्ता को जनता ने आशीर्वाद देकर विजयी बनाया, वहीं सदर विधानसभा की खीरी नगर पंचायत सीट समाजवादी पार्टी ने भाजपा से छीन ली. यहां उजमा बी विजयी हुईं. ओयल नगर पंचायत में भी निर्दलीय प्रत्याशी जीता. बरवर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी संजय शर्मा ने 2617 वोट पाकर अपने निर्दलीय प्रत्याशी नसरीन बानो 2361 को हरा दिया.
मैलानी नगर पंचायत में नई बनी भीरा नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी चारु शर्मा विजयी रहीं, वहीं निघासन नगर पंचायत पर पहली बार हुए चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया. निघासन में भाजपा प्रत्याशी बद्री प्रसाद मौर्य ने निर्दलीय दिग्विजय गुप्ता को हरा दिया. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी यहां तीसरे स्थान पर रहे.
धौरहरा नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी नफीस ने भाजपा के शम्भू चौरसिया को हरा दिया, वहीं मैलानी नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी कीर्ति शुक्ला अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की अनीता यादव से जीत गईं. ओयल नगर पंचायत में निर्दलीय प्रतिभा ने जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी उमा ओयल में कुल जमा 280 वोट पाकर सातवें स्थान पर रहीं.
यह भी पढ़ें : सुषमा खरकवाल ने कहा, लखनऊ को वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाएंगे