लखीमपुर खीरी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज लखीमपुर खीरी पहुंचे. यहां उन्होंने औरंगाबाद कस्बे के भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह सोनू के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लखीमपुर खीरी मामले का जिक्र भी किया, साथ ही समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि जिन लोगों ने कार सेवकों पर गोलियां चलवाईं, वह आज मंदिर-मंदिर घंटी बजा रहे हैं.
जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पिछली सरकारों में माफियाराज था. बहू बेटी बाहर निकलने से डरती थीं पर योगी सरकार में माफिया जेल की हवा खा रहे हैं. माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश के कई जिलों में एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर बनाए जा रहे हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि सपा की सरकार में 200 दंगे हुए. लेकिन, योगी जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है. कैराना का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग कारसेवकों पर गोलियां चलवाते थे, वहीं अखिलेश आजकल मन्दिर-मन्दिर घण्टी बजाते घूम रहे हैं.
औरंगाबाद के बाद जेपी नड्डा धौराहरा विधानसभा क्षेत्र के ओएनजीसी अस्पताल में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने धौराहरा में बीजेपी प्रत्याशी विनोद धौराहरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान की धरती में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे. हमारी सरकार ने ये करके दिखाया. हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया.
यह भी पढ़ें: भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, पर्दानशीं महिलाएं कर रहीं फर्जी वोटिंग
भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया. 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज की सुविधा दी है. हर गरीब को घर देने का सपना पूरा किया है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किया. धारा 370, तीन तलाक कानून, शौचालय निर्माण, आवास निर्माण, करवाने के साथ ही माफियाओं को जेल भेजने का काम किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप