लखीमपुर खीरी: सीतापुर रोड पर ओयल पीएचसी के पीछे बने ट्रामा सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को खीरी सांसद अजय मिश्रा और धौरहरा सांसद रेखा वर्मा ने किया. इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा भी मौजूद रहे. दोनों सांसदों ने कहा कि ट्रामा सेंटर की जिले में बहुत जरूरत थी. इमरजेंसी में मरीजों के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर काफी मददगार साबित होगा.
उद्घाटन समारोह में खीरी सांसद अजय मिश्रा ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाकर करोड़ों गरीब लोगों को मुफ्त में पांच लाख तक के इलाज की सुविधा केंद्र सरकार ने दी है. सरकार गरीबों और हर वर्ग के लिए काम कर रही है.
हालांकि ट्रामा सेंटर के उद्घाटन के बाद विपक्षी नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अखिलेश सरकार में कराए गए कामों का फीता काटकर झूठी वाहवाही लूट रही है. ट्रामा सेंटर 2015 में सपा शासनकाल में ही स्वीकृत हुआ था. सपा सरकार ने इसके लिए 1.98 करोड़ रुपये स्वीकृत किया था, लेकिन भाजपा सरकार चार सालों में 1.65 करोड़ रुपये से बमुश्किल में ट्रामा सेंटर बना पाई है.
वहीं कांग्रेस नेता डॉ. रवि त्रिवेदी ने कहा कि चाहे सपा, बसपा या भाजपा हो, इन सबने मिलकर यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत ऐसी कर दी है कि जिले के सरकारी अस्पताल में आज तक कार्डियोलॉजिस्ट नहीं है. ट्रामा सेंटर के उद्घाटन से बढ़िया होता कि गरीबों को सरकारी अस्पताल में सही से इलाज मिल जाता. अस्पतालों में दवाएं नहीं मिलती हैं. जिले में प्लाज्मा सेल सेपरेटर की बहुत जरूरत है, जिससे डेंगू के मरीजों को इलाज मिल सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा हर काम इवेंट की तरह करती है.