लखीमपुर खीरी: भारतीय जनता पार्टी के पलिया विधानसभा के विधायक हरविंदर साहनी उर्फ रोमी साहनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. विधायक रोमी साहनी इस बार बुल्डोजर को लेकर सुर्खियों में आये हैं. जी हां रोमी साहनी गांव वालों से कह रहे कि बुलडोजर अगर चलेगा तो पहले रोमी साहनी के सीने पर चलेगा.
कभी चुनाव के पहले रोते हुए बाढ़ कटान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते वीडियो वायरल करने वाले विधायक रोमी साहनी इस बार 'बुलडोजर' को लेकर चर्चा में आए हैं. रोमी साहनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक गांव में पंचायत करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह पंचायत मैलानी थाना क्षेत्र के गांव नारंग में हो रही थी. विधायक जनता की मांग पर यहां पहुंचे थे और जनता से कह रहे थे कि अफसरों से कह देना कि पहले बुलडोजर चलेगा तो रोमी साहनी पर चलेगा. गरीब के घर पर वह बुलडोजर नहीं चलने देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ करते हुए रोमी साहनी इस वीडियो में आगे कहते हैं कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. आप लोगों ने वोट देकर हमको विधायक बनाया है. हम आपका घर नहीं गिरने देंगे.
यह भी पढ़ें- थापर वाटर पार्क में डूबने से नाबालिग की मौत
जानकारी के मुताबिक मैलानी थाना क्षेत्र के नारंग गांव के लोगों को दुधवा बफर जोन के अफसरों ने एक नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया है कि वह यह गांव वन भूमि पर बसा हुआ है. इसलिए सभी लोग यहां अपना कब्जा छोड़ दें. मामले की जानकारी लगते ही विधायक रोमी साहनी गांव में पहुंचे. इस दौरान गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों को उजाड़ने के लिए नहीं बनीं. किसी गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर नहीं चलेगा. हमारे कुछ विरोधी भी दुष्प्रचार कर रहे होंगे कि बुलडोजर चल जाएगा. गाव उजाड़ दिया जाएगा. लेकिन आप डरना नहीं. उन्होंने कहा कि अफसरों से कह देना कि अगर बुलडोजर चलेगा तो पहले रोमी साहनी के ऊपर चलेगा गरीबों के घर पर बुलडोजर बिल्कुल नहीं चलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप