लखीमपुर खीरी: जिले में बीजेपी विधायक और एक लेखपाल का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक लेखपाल से एक गरीब आदमी से लिए गए घूस के बीस हजार रुपए वापस करने को कह रहे हैं. यह ऑडियो खीरी जिले के पलिया विधानसभा से विधायक रोमी साहनी का है. इसमें विधायक एक लेखपाल से रुपए 24 घण्टे में वापस करने को कह रहे हैं. विधायक रोमी साहनी ने इस वायरल ऑडियो की पुष्टि भी की है. कहा है कि लेखपाल ने उनके क्षेत्र में एक गरीब किसान से 20 हजार रुपए बतौर घूस लिए थे.
विधायक और लेखपाल का वायरल ऑडियो की बातचीत
वायरल वीडियो में विधायक रोमी साहनी को फोन मिलाते है और कहते हैं कि मैं विधायक रोमी साहनी बोल रहा हूं. आप ने इस गरीब आदमी से बीस हजार रुपए ले लिए. उधर से लेखपाल कहता है नमस्कार विधायक जी. मैंने जबरदस्ती नहीं लिए थे विधायक जी. हमने कहा था अगर बन जाएगा बना देंगे. विधायक रोमी साहनी पूंछते है आपका क्या शुभ नाम है. लेखपाल उधर से कहता है बंशराज. इसके बाद विधायक रोमी साहनी की आवाज कड़क हो जाती है. कहते हैं अभी अगर तुम्हारे खिलाफ एफआईआर लिखवा दें तो तुम जेल चले जाओगे. लेखपाल उल्टे विधायक से सवाल करता है कि मैने जबरदस्ती थोड़ा लिया. विद्यायक फिर कड़क आवाज में कहते हैं ये बताओ तुम्हे पैसे लेने का अधिकार किसने दे दिया. लेखपाल विधायक से ही कहने लगता अरे भाई हमने जबसदस्ती थोड़े न लिया पैसा. भाई प्रधान जी लेकर आए थे. इसके बाद विधायक रोमी साहनी थोड़ा तल्ख़ लहजे में कहते हैं अगर तुमने इसको (पीड़ित) 20 हजार रुपए न लौटाए तो तुमको 24 घण्टे में मुकदमा लिखा कर जेल भिजवा दूंगा. लेखपाल विधायक से कहता है मेरी सैलरी कल तक आ जाएगी. विधायक कहते हैं 24 घण्टे हैं तुम्हारे पास पैसा वापिस करिए 20 हजार गरीब आदमी का.
डीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड
लेखपाल के बीस हजार रुपए घूस लेने की ऑडियो वायरल होने के बाद डीएम खीरी डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में बोले सतीश मिश्रा-ब्राम्हण-दलित कॉम्बिनेशन करेगा 'ठोंको' सरकार की विदाई
सियासी लोग ले रहे चुटकी
पलिया विधायक और लेखपाल का ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी हलकों में भी खूब सियासी वार शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लेखपाल और विधायक के ऑडियो को शेयर कर लोग मजे ले रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि यही है योगी सरकार का भृष्टाचार. बताओ लेखपाल विधायक से कह रहा हां मैंने घूस ली. वहीं कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा की इस ऑडियो ने योगी मोदी सरकार की पोल खोल कर रख दी है. सरकार में गरीब किसानों के शोषण और भृष्टाचार का खुलासा भी कर दिया.