ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक ने की घर वापसी तो सपा के पूर्व विधायक हुए हाथी पर सवार - गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी

लखीमपुर खीरी में सोमवार का दिन दलबदलुओं के नाम रहा. साथ ही बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. भाजपा से सपा में गए विधायक ने जहां फिर भाजपा में वापसी कर ली तो वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने अपना एक और प्रत्याशी बदल दिया. बसपा ने निघासन विधानसभा सीट पर टिकट बदलकर नया प्रत्याशी घोषित किया है. ये नए प्रत्याशी पूर्व सपा विधायक हैं, जो सपा की साइकिल को छोड़ हाथी पर सवार हो गए हैं.

Lakhimpur Kheri latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  यूपी विधानसभा चुनाव  भाजपा विधायक ने की घर वापसी  सपा के पूर्व विधायक हुए हाथी पर सवार  BJP MLA returned home in Lakhimpur  former SP MLA rode on an BSP elephant  बहुजन समाज पार्टी  निघासन विधानसभा सीट  सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती  यूपी का लखीमपुर खीरी जिला  स्वामी प्रसाद मौर्य  बाला प्रसाद अवस्थी  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी  आरए उस्मानी को टिकट  गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी  तिकुनिया कांड में आरोपी आशीष मिश्र
Lakhimpur Kheri latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव भाजपा विधायक ने की घर वापसी सपा के पूर्व विधायक हुए हाथी पर सवार BJP MLA returned home in Lakhimpur former SP MLA rode on an BSP elephant बहुजन समाज पार्टी निघासन विधानसभा सीट सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती यूपी का लखीमपुर खीरी जिला स्वामी प्रसाद मौर्य बाला प्रसाद अवस्थी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी आरए उस्मानी को टिकट गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी तिकुनिया कांड में आरोपी आशीष मिश्र
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:58 AM IST

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सोमवार का दिन दलबदलुओं के नाम रहा. साथ ही बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. भाजपा से सपा में गए विधायक ने जहां फिर भाजपा में वापसी कर ली तो वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने अपना एक और प्रत्याशी बदल दिया. बसपा ने निघासन विधानसभा सीट पर टिकट बदलकर नया प्रत्याशी घोषित किया है. ये नए प्रत्याशी पूर्व सपा विधायक हैं, जो सपा की साइकिल को छोड़ हाथी पर सवार हो गए हैं. उधर कांग्रेस में भी टिकट घोषित होने के बाद विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं. सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती ने कांग्रेस कार्यालय के सामने टिकट वितरण में निघासन सीट पर गड़बड़ी और अटल शुक्ला को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और धरने पर बैठ गए हैं.

यूपी का लखीमपुर खीरी जिला चर्चा में पहले ही बना हुआ है, पर सोमवार को एक बार फिर खीरी जिला सुर्खियों में तब आ गया, जब सियासी उठापटक के बीच भाजपा छोड़कर स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए बाला प्रसाद अवस्थी ने घर वापसी कर ली. लखनऊ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में बाला प्रसाद अवस्थी और उनके बेटे ने भाजपा में वापसी की. साथ ही भाजपा में फिर से शामिल होने के बाद बाला प्रसाद अवस्थी ने कहा कि उनको कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया था, जिसकी वजह से वो समाजवादी पार्टी में चले गए थे, पर उन्होंने झंडा कभी नहीं बदला, देश हित के लिए वो फिर से भाजपा में लौट आए हैं.

इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश यादव के कर्जदार हैं पिता मुलायम सिंह यादव...

हालांकि, लखीमपुर खीरी जिले में जब यह खबर आई तो सोशल मीडिया पर भी जमकर उनके समर्थक और विरोधी तरह-तरह के कमेंट करने लगे. कुछ चुटकी लेते नजर आए तो कुछ उनका स्वागत किए. बता दें कि बाला प्रसाद अवस्थी पहले भाजपा से बसपा में भी जा चुके हैं. 2012 में बसपा से मोहम्मदी से विधायक भी रहे. 2017 में फिर भाजपा में शामिल हुए. फिर धौरहरा से भाजपा विधायक बन गए. हाल ही में पिछड़े दलितों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाकर स्वामी प्रसाद मौर्य की टोली के साथ सपा की साइकिल चलाने उतर गए थे. पर सोमवार को अप्रत्याशित रूप से फिर भाजपा में लौट आए.

सपा के पूर्व विधायक हुए हाथी पर सवार
सपा के पूर्व विधायक हुए हाथी पर सवार

इधर, बहुजन समाज पार्टी ने अपना निघासन का प्रत्याशी ही बदल दिया. कुछ दिन पहले बसपा ने निघासन विधानसभा सीट से मनमोहन मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन सोमवार को टिकट बदल दिया और उनकी जगह सपा के पूर्व विधायक आरए उस्मानी को उम्मीदवार बनाया है. बसपा के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि निघासन से प्रत्याशी बदला गया है. मनमोहन मौर्य की जगह केंद्रीय नेतृत्व ने आरए उस्मानी को टिकट दिया है. इधर, बसपा ने 143 कस्ता सुरक्षित विधानसभा सीट से श्रीमती हेमवती राज को अपना प्रत्याशी बनाया है.

धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

वहीं, कांग्रेस में टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पार्टी के सेवादल अध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती कांग्रेस कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए. मोहन चंद्र उप्रेती कांग्रेस कार्यालय पर ही दिनभर उपवास पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किए. मोहन चंद्र उप्रेती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में कुछ लोगों ने लेनदेन करके निघासन से अटल शुक्ला को टिकट दिलाया है. अटल शुक्ला तिकुनिया कांड में आरोपी आशीष मिश्र और देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के रिश्तेदार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सोमवार का दिन दलबदलुओं के नाम रहा. साथ ही बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. भाजपा से सपा में गए विधायक ने जहां फिर भाजपा में वापसी कर ली तो वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने अपना एक और प्रत्याशी बदल दिया. बसपा ने निघासन विधानसभा सीट पर टिकट बदलकर नया प्रत्याशी घोषित किया है. ये नए प्रत्याशी पूर्व सपा विधायक हैं, जो सपा की साइकिल को छोड़ हाथी पर सवार हो गए हैं. उधर कांग्रेस में भी टिकट घोषित होने के बाद विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं. सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती ने कांग्रेस कार्यालय के सामने टिकट वितरण में निघासन सीट पर गड़बड़ी और अटल शुक्ला को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और धरने पर बैठ गए हैं.

यूपी का लखीमपुर खीरी जिला चर्चा में पहले ही बना हुआ है, पर सोमवार को एक बार फिर खीरी जिला सुर्खियों में तब आ गया, जब सियासी उठापटक के बीच भाजपा छोड़कर स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए बाला प्रसाद अवस्थी ने घर वापसी कर ली. लखनऊ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में बाला प्रसाद अवस्थी और उनके बेटे ने भाजपा में वापसी की. साथ ही भाजपा में फिर से शामिल होने के बाद बाला प्रसाद अवस्थी ने कहा कि उनको कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया था, जिसकी वजह से वो समाजवादी पार्टी में चले गए थे, पर उन्होंने झंडा कभी नहीं बदला, देश हित के लिए वो फिर से भाजपा में लौट आए हैं.

इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश यादव के कर्जदार हैं पिता मुलायम सिंह यादव...

हालांकि, लखीमपुर खीरी जिले में जब यह खबर आई तो सोशल मीडिया पर भी जमकर उनके समर्थक और विरोधी तरह-तरह के कमेंट करने लगे. कुछ चुटकी लेते नजर आए तो कुछ उनका स्वागत किए. बता दें कि बाला प्रसाद अवस्थी पहले भाजपा से बसपा में भी जा चुके हैं. 2012 में बसपा से मोहम्मदी से विधायक भी रहे. 2017 में फिर भाजपा में शामिल हुए. फिर धौरहरा से भाजपा विधायक बन गए. हाल ही में पिछड़े दलितों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाकर स्वामी प्रसाद मौर्य की टोली के साथ सपा की साइकिल चलाने उतर गए थे. पर सोमवार को अप्रत्याशित रूप से फिर भाजपा में लौट आए.

सपा के पूर्व विधायक हुए हाथी पर सवार
सपा के पूर्व विधायक हुए हाथी पर सवार

इधर, बहुजन समाज पार्टी ने अपना निघासन का प्रत्याशी ही बदल दिया. कुछ दिन पहले बसपा ने निघासन विधानसभा सीट से मनमोहन मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन सोमवार को टिकट बदल दिया और उनकी जगह सपा के पूर्व विधायक आरए उस्मानी को उम्मीदवार बनाया है. बसपा के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि निघासन से प्रत्याशी बदला गया है. मनमोहन मौर्य की जगह केंद्रीय नेतृत्व ने आरए उस्मानी को टिकट दिया है. इधर, बसपा ने 143 कस्ता सुरक्षित विधानसभा सीट से श्रीमती हेमवती राज को अपना प्रत्याशी बनाया है.

धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

वहीं, कांग्रेस में टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पार्टी के सेवादल अध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती कांग्रेस कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए. मोहन चंद्र उप्रेती कांग्रेस कार्यालय पर ही दिनभर उपवास पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किए. मोहन चंद्र उप्रेती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में कुछ लोगों ने लेनदेन करके निघासन से अटल शुक्ला को टिकट दिलाया है. अटल शुक्ला तिकुनिया कांड में आरोपी आशीष मिश्र और देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के रिश्तेदार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.