लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सोमवार का दिन दलबदलुओं के नाम रहा. साथ ही बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. भाजपा से सपा में गए विधायक ने जहां फिर भाजपा में वापसी कर ली तो वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने अपना एक और प्रत्याशी बदल दिया. बसपा ने निघासन विधानसभा सीट पर टिकट बदलकर नया प्रत्याशी घोषित किया है. ये नए प्रत्याशी पूर्व सपा विधायक हैं, जो सपा की साइकिल को छोड़ हाथी पर सवार हो गए हैं. उधर कांग्रेस में भी टिकट घोषित होने के बाद विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं. सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती ने कांग्रेस कार्यालय के सामने टिकट वितरण में निघासन सीट पर गड़बड़ी और अटल शुक्ला को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और धरने पर बैठ गए हैं.
यूपी का लखीमपुर खीरी जिला चर्चा में पहले ही बना हुआ है, पर सोमवार को एक बार फिर खीरी जिला सुर्खियों में तब आ गया, जब सियासी उठापटक के बीच भाजपा छोड़कर स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए बाला प्रसाद अवस्थी ने घर वापसी कर ली. लखनऊ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में बाला प्रसाद अवस्थी और उनके बेटे ने भाजपा में वापसी की. साथ ही भाजपा में फिर से शामिल होने के बाद बाला प्रसाद अवस्थी ने कहा कि उनको कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया था, जिसकी वजह से वो समाजवादी पार्टी में चले गए थे, पर उन्होंने झंडा कभी नहीं बदला, देश हित के लिए वो फिर से भाजपा में लौट आए हैं.
इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश यादव के कर्जदार हैं पिता मुलायम सिंह यादव...
हालांकि, लखीमपुर खीरी जिले में जब यह खबर आई तो सोशल मीडिया पर भी जमकर उनके समर्थक और विरोधी तरह-तरह के कमेंट करने लगे. कुछ चुटकी लेते नजर आए तो कुछ उनका स्वागत किए. बता दें कि बाला प्रसाद अवस्थी पहले भाजपा से बसपा में भी जा चुके हैं. 2012 में बसपा से मोहम्मदी से विधायक भी रहे. 2017 में फिर भाजपा में शामिल हुए. फिर धौरहरा से भाजपा विधायक बन गए. हाल ही में पिछड़े दलितों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाकर स्वामी प्रसाद मौर्य की टोली के साथ सपा की साइकिल चलाने उतर गए थे. पर सोमवार को अप्रत्याशित रूप से फिर भाजपा में लौट आए.
इधर, बहुजन समाज पार्टी ने अपना निघासन का प्रत्याशी ही बदल दिया. कुछ दिन पहले बसपा ने निघासन विधानसभा सीट से मनमोहन मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन सोमवार को टिकट बदल दिया और उनकी जगह सपा के पूर्व विधायक आरए उस्मानी को उम्मीदवार बनाया है. बसपा के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि निघासन से प्रत्याशी बदला गया है. मनमोहन मौर्य की जगह केंद्रीय नेतृत्व ने आरए उस्मानी को टिकट दिया है. इधर, बसपा ने 143 कस्ता सुरक्षित विधानसभा सीट से श्रीमती हेमवती राज को अपना प्रत्याशी बनाया है.
वहीं, कांग्रेस में टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पार्टी के सेवादल अध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती कांग्रेस कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए. मोहन चंद्र उप्रेती कांग्रेस कार्यालय पर ही दिनभर उपवास पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किए. मोहन चंद्र उप्रेती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में कुछ लोगों ने लेनदेन करके निघासन से अटल शुक्ला को टिकट दिलाया है. अटल शुक्ला तिकुनिया कांड में आरोपी आशीष मिश्र और देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के रिश्तेदार हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप