लखीमपुर खीरीः जिले में भाजपा विधायक और उनके पुत्र का अपने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गाली-गलौज कर रही भीड़ के साथ विधायक और उनके बेटे भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक जिले के एक कस्बे में एक शख्स ने अपने आप को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए आए दिन शराब के नशे में हुड़दंग करता रहता है. बीती रात ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से नशे की हालत में शख्स अभद्रता कर रहा था. तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसको थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया. जिसके बाद भाजपा विधायक और उनके पुत्र अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए. साथ ही थाने के बाहर जमकर हंगामा किया.
पुलिसकर्मियों को दी गाली
वायरल वीडियो में विधायक के साथ मौजूद भीड़ थाने के अंदर पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ ही देर बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने में बंद शख्स को छुड़ा ले गए. एक तस्वीर में तो विधायक पुत्र के साथ मौजूद एक व्यक्ति बैरक की चाभी मांगता भी नजर आ रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है.
बतातें हैं कि जिस समय शख्स चौराहे पर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता कर रहा था. वहीं से थोड़ी दूर भाजपा का कोई कार्यक्रम भी चल रहा था. जिसको लेकर पुलिस ड्यूटी लगाई गई थी.
इस तरह की तस्वीरें कहीं न कहीं पुलिस का मनोबल जरूर गिराती हैं. साथ ही सत्ता की हनक के आगे पुलिस भी लाचार दिखती नजर आ रही है.