लखीमपुर खीरी: भाजपा नेता सहित कई कार्यताओं पर ट्रैफिक सिपाही को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है. सिपाही की तहरीर पर सदर कोतवाली में भाजपा नेता सहित 3 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ट्रैफिक सिपाही राणा प्रताप सिंह ने थाने में दी तहरीर के मुताबिक शुक्रवार को वह ड्यूटी पर था. इस दौरान ओवरब्रिज के पास साथी हेडकांस्टेबल आन्दलाल साहू भी मौजूद थे. तभी एक व्यक्ति बाइक से आया. जिसे ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाया गया. लेकिन, वह लड़ाई करने पर उतारू हो गया. इस पर उसने तुरंत ही फोन कर के अपने 8 से 10 साथियों को मौके पर बुला लिया. जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम पांडेय भी शामिल थे. इन्होंने अपने साथी सुमित पुरी और अमिय त्रिपाठी के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी.
वहीं, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम पांडेय का कहना है कि ट्रैफिक सिपाही ने उनके कार्यकर्ता का चालान कर दिया था. जिसके लिए सिपाही 2000 रुपये मांग रहा था. जब कार्यकर्ता ने रुपये नहीं दिए तो सिपाही ने अभद्रता की. जिसपर कार्यकर्ता ने उन्हें फोन किया था. इसके बाद वो मौके पर गए थे. जहां सिपाही खुद उनपर हमलावर हो गया था. सिपाही द्वारा लगाया गया पीटने का आरोप निराधार है. उन्होंने केवल बचाव किया था. सिपाही की तहरीर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम पाण्डेय, सुमित पुरी, अमिय त्रिपाठी समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: जीआरपी सिपाही के कपड़े फाड़कर महिला ने की पिटाई, देखें वीडियो