लखीमपुर खीरी: बेंगलुरू से एक युवक रविवार को अपने दोस्त के साथ लखीमपुर पहुंचा. यहां वह एक ऐप के माध्यम से दोस्त बनी किशोरी के घर गिफ्ट देने चला गया. इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक को दबोच लिया. इस दौरान उसका साथी भाग निकला. आसपास के लोगों ने युवक की धुनाई कर दी और उसके बाद उसे सदर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.
ये है पूरा मामला
देवरिया जिले के थाना गौरीबाजार के गांव पखरा निवासी सलमान अंसारी बेंगलुरू में एसी मैकेनिक का काम करता है. सात महीने पहले सोशल मीडिया ऐप के जरिए सलमान अंसारी की दोस्ती लखीमपुर की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से हो गई.
मैसेज के जरिए दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान युवक ने किशोरी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया. फिर दोनों की बात मोबाइल पर होने लगी. इसके बाद रविवार को सलमान अंसारी फ्लाइट से अपने दोस्त के साथ लखनऊ पहुंचा और बस के जरिए लखीमपुर आ गया.
ये लाया था गिफ्ट
सलमान कई सारे गिफ्ट लेकर आया था. इनमें टैडी बियर, चॉकलेट और मिठाई का डिब्बा था. इन्हें लेकर वह किशोरी के घर पहुंच गया. वह किशोरी को गिफ्ट दे ही रहा था कि परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान उसका साथ मौके से भाग निकला. मौके पर आसपास के लोग भी पहुंच गए. गुस्साए लोगों ने सलमान की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या कहती है पुलिस
एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है. उसने अपना नाम सलमान अंसारी निवासी पखरा थाना गौरीबाजार जिला देवरिया बताया है. रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.