लखीमपुर खीरी: जिले में जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पूर्व विधायक की मौत की खबर के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में प्रदेश की जनता कानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते कहा कि पुलिस की उपस्थिति में दिनदहाड़े लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे श्री निर्वेन्द्र मुन्ना जी की निर्मम हत्या और उनके पुत्र पर हुए कातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है. भाजपा राज में प्रदेश की जनता कानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.
-
पुलिस की उपस्थिति में आज दिनदहाड़े लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे श्री निर्वेन्द्र मुन्ना जी की निर्मम हत्या व उनके पुत्र पर हुए क़ातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है. श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा राज में प्रदेश की जनता क़ानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.
निंदनीय!
">पुलिस की उपस्थिति में आज दिनदहाड़े लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे श्री निर्वेन्द्र मुन्ना जी की निर्मम हत्या व उनके पुत्र पर हुए क़ातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है. श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2020
भाजपा राज में प्रदेश की जनता क़ानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.
निंदनीय!पुलिस की उपस्थिति में आज दिनदहाड़े लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे श्री निर्वेन्द्र मुन्ना जी की निर्मम हत्या व उनके पुत्र पर हुए क़ातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है. श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2020
भाजपा राज में प्रदेश की जनता क़ानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.
निंदनीय!
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद कहा कि तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की लखीमपुर खीरी में हत्या कर दी गई. हमले में निर्वेंद्र को काफी गहरी चोटें आई थी. अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई. परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं.
-
तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा जी की आज लखीमपुर खीरी में हत्या कर दी गयी।हमले मे निर्वेंद्र कुमार जी को काफी गहरी चोटें आयी थी।अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी। परिवार को मेरी सामवेदनाए ।#जंगलराज @BrahamSamvad pic.twitter.com/pe5ijsMh6T
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा जी की आज लखीमपुर खीरी में हत्या कर दी गयी।हमले मे निर्वेंद्र कुमार जी को काफी गहरी चोटें आयी थी।अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी। परिवार को मेरी सामवेदनाए ।#जंगलराज @BrahamSamvad pic.twitter.com/pe5ijsMh6T
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) September 6, 2020तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा जी की आज लखीमपुर खीरी में हत्या कर दी गयी।हमले मे निर्वेंद्र कुमार जी को काफी गहरी चोटें आयी थी।अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी। परिवार को मेरी सामवेदनाए ।#जंगलराज @BrahamSamvad pic.twitter.com/pe5ijsMh6T
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) September 6, 2020