लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस को लेकर खौफ का आलम हर तरफ है. दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. दिल्ली से पैदल इंडो नेपाल बॉर्डर की सीमा से सटे बहराइच जिले के नानपारा इलाके के रहने वाले मजदूर चार दिन से पैदल चलकर लखीमपुर खीरी के बेल्जियम के पास पहुंचे हैं.
वहीं मजदूरों का जत्था पैदल चलता ही जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि कहां से आ रहे हैं तो मजदूरों ने बताया कि दिल्ली में मजदूरी करते हैं पर कोरोना वायरस के लॉकडाउन में वह दिल्ली में ही फंस गए. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दिल्ली से ही पैदल चल दिए. चार दिन हो गए हैं पैदल चलते जा रहे हैं अभी करीब सवा सौ किलोमीटर और आगे लखीमपुर से नानपारा तक जाना है.
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे नम्बर 24 के खीरी जिले के मैगलगंज से ये मजदूर लखीमपुर की तरफ मुड़ गए. बहराइच के नानपारा जाना है तो धीरे-धीरे ही सहीं कछुआ चाल से चलते जा रहे. मजदूरों का ये जत्था दिल्ली से अपनी रोजी रोटी चला रहा थे, पर कोरोना वायरस का खौफ ने इनको भागने पर मजबूर कर दिया.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन के बाद इंडो-नेपाल सीमा सील, सुरक्षा बढ़ी