लखीमपुर खीरी: जिले में दिनदहाड़े अधिवक्ता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना फरधान थाना इलाके के बरखेरवा गांव में बुधवार सुबह नौ बजे के करीब हुई. हमलावर पिता पुत्र की हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने पिता और पुत्र को जिला अस्पताल भेजा पर दोनों ने दम तोड़ दिया.
दिनदहाड़े पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या
फरधान थाना इलाके के मनकापुर गांव निवासी रमेश शुक्ला(45) अधिवक्ता है. वह अपने बेटे भोलू (30) के साथ सुबह कोटेदार के यहां राशन लेने के लिए गए थे. गांव के ही हमलावर पिता और बेटे पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे. पहले धारदार हथियारों से दोनों पर हमला किया गया. उसके बाद दोनों को गोली मार दी गई. दिनदहाड़े गांव में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई.
हमलावर पक्ष के पूर्व प्रधान लल्लन शुक्ला की हत्या करीब 10 साल पहले हुई थी. जिसमें मुख्य आरोपी अधिवक्ता रमेश शुक्ला ही थे. दो साल सजा काटने के बाद इस समय जमानत पर थे. हम पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. क्राइम ब्रांच और फरधान थाने की फोर्स को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. तहरीर मिलते ही आरोपियों पर कार्रवाई होगी.
-पूनम, एसपी