ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: काम के बोझ से परेशान एडीओ ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद - लखीमपुर खीरी खबर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र में एडीओ पंचायत रामचंद्र चौधरी ने काम के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.

etv bharat
एडीओ पंचायत ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:18 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में एडीओ पंचायत का शव घर में लटकता मिला है. शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. मामला नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम चौकी के गौहरपुर गांव का है. सुसाइड नोट में एडीओ पंचायत ने काम की अधिकता से परेशान होने की बात कही है. सुसाइड नोट में अफसरों से कार्रवाई के डर की भी बात कही है.

एडीओ पंचायत ने की आत्महत्या.
  • जिले में गौहरपुर गांव के रहने वाले एडीओ पंचायत रामचंद्र चौधरी का शव उनके पड़ोस में बंद पड़े पड़ोसी के घर में लटकती मिली.
  • बेटे संदीप ने सुबह जब पिता रामचंद्र को घर में नहीं देखा तो ढूंढना शुरू किया.
  • जब छत पर गए और पड़ोस की घर में देखा तो पिता छत के जाल से फंदे से लटके थे.
  • पिता को फांसी लगाया देख संदीप बदहवास हो गया.
  • उसने परिवार वालों को इसकी सूचना दी.
  • परिवार में मातम छा गया और शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए.

काम की अधिकता के चलते की आत्महत्या
बेहजन चौकी प्रभारी और एसओ नीमगांव राजकुमार भी पहुंचे. एडीओ के शव के पास से ही एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें काम की अधिकता का जिक्र किया गया है. ब्लॉक में काम की अधिकता के चलते परेशान रहने की बात भी कही गई है. दो पन्नों के इस सुसाइड नोट में ब्लॉक में काम के बढ़ते दबाव और सीडीओ से डर लगने का जिक्र किया गया है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी बाईपास का निर्माण जल्द होगा पूरा, यात्रियों को मिलेगी परेशानियों से निजात

एडीओ के बेटे संदीप ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे बीडीओ का फोन आया था. इसके बाद पिता सो गए थे, पर न जाने कब ये उठकर चले गए. सुबह शव लटका हुआ मिला.

घटना के बाद तमाम ग्राम विकास अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने भी कार्रवाई करने की बात कही है.

लखीमपुर खीरी: जिले में एडीओ पंचायत का शव घर में लटकता मिला है. शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. मामला नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम चौकी के गौहरपुर गांव का है. सुसाइड नोट में एडीओ पंचायत ने काम की अधिकता से परेशान होने की बात कही है. सुसाइड नोट में अफसरों से कार्रवाई के डर की भी बात कही है.

एडीओ पंचायत ने की आत्महत्या.
  • जिले में गौहरपुर गांव के रहने वाले एडीओ पंचायत रामचंद्र चौधरी का शव उनके पड़ोस में बंद पड़े पड़ोसी के घर में लटकती मिली.
  • बेटे संदीप ने सुबह जब पिता रामचंद्र को घर में नहीं देखा तो ढूंढना शुरू किया.
  • जब छत पर गए और पड़ोस की घर में देखा तो पिता छत के जाल से फंदे से लटके थे.
  • पिता को फांसी लगाया देख संदीप बदहवास हो गया.
  • उसने परिवार वालों को इसकी सूचना दी.
  • परिवार में मातम छा गया और शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए.

काम की अधिकता के चलते की आत्महत्या
बेहजन चौकी प्रभारी और एसओ नीमगांव राजकुमार भी पहुंचे. एडीओ के शव के पास से ही एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें काम की अधिकता का जिक्र किया गया है. ब्लॉक में काम की अधिकता के चलते परेशान रहने की बात भी कही गई है. दो पन्नों के इस सुसाइड नोट में ब्लॉक में काम के बढ़ते दबाव और सीडीओ से डर लगने का जिक्र किया गया है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी बाईपास का निर्माण जल्द होगा पूरा, यात्रियों को मिलेगी परेशानियों से निजात

एडीओ के बेटे संदीप ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे बीडीओ का फोन आया था. इसके बाद पिता सो गए थे, पर न जाने कब ये उठकर चले गए. सुबह शव लटका हुआ मिला.

घटना के बाद तमाम ग्राम विकास अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने भी कार्रवाई करने की बात कही है.

Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एडीओ पंचायत की लाश घर में लटकती मिली। लाश के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। मामला नीमगाँव थाना क्षेत्र के बेहजम चौकी के गौहरपुर गांव का है। सुसाइड नोट में एडीओ पंचायत ने काम की अधिकता से परेशान होने की बात कही है। सुसाइड नोट में अफसरों से कार्यवाई के डर की भी बात कही है।


Body:लखीमपुर खीरी जिले में गौहरपुर गाँव के रहने वाले एडीओ पंचायत रामचंद्र चौधरी की लाश आज उनके पड़ोस में बंद पड़े पड़ोसी के घर में लटकती मिली। बेटे संदीप ने सुबह जब पिता रामचंद्र को घर में नहीं देखा तो ढूंढना शुरू किया। जब छत पर गए और पड़ोस की घर में देखा तो पिता छत के जाल से फंदे से लटके थे। पिता को फांसी लगाया देख संदीप बदहवास हो गया। उसने परिवार वालों को इत्तला दी। परिवार में मातम मच गया। शोर सुनकर आज पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। बेहजन चौकी प्रभारी और एसओ नीमगांव राजकुमार भी पहुंचे। एडीओ की लाश के पास से ही एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें काम की अधिकता का जिक्र किया गया है। और ब्लाक में काम की अधिकता के चलते परेशान रहने की बात भी कही गई है। दो पन्नो के इस सुसाइड नोट में एक में ब्लाक में काम के बढ़ते दबाव और सीडीओ से डर लगने का जिक्र किया गया है।


Conclusion:एडीओ के बेटे संदीप ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे बीडीओ का फोन आया था। इसके बाद पिता सो गए थे। पर न जाने कब ये उठकर चले गए। सुबह लाश लटकी देखी।
घटना के बाद तमाम ग्राम विकास अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे उन्होंने भी कार्रवाई करने की बात कही है।
बाइट संदीप चौधरी
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.