लखीमपुर खीरी: जिले में एक फर्जी अस्पताल के डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान पहले लापरवाही कर बच्चे की जान ले ली . वहीं हद तो तब हो गई जब अस्पताल प्रशासन गरीब परिवार से बच्चे का शव देने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग करने लगा. इसके बाद जब मामला सीएमओ और एसपी तक पहुंचा तो अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. छापे में अस्पताल फर्जी निकला और डॉक्टर भी अपनी डिग्री नहीं दिखा पाया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सीज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बंधक बने जच्चा और उसके मृत बच्चे को अस्पताल से छुड़ाकर घर रवाना कर दिया गया. एसीएमओ डॉक्टर रवि शर्मा ने कहा कि अस्पताल रजिस्टर्ड नहीं है, जिसके चलते इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
![लखीमपुर खीरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lak-01-lash-ke-saudagar-doctor-up10087_21092020170546_2109f_02224_771.jpg)
पीड़ित की शिकायत पर सीएमओ मनोज अग्रवाल ने तुरंत एक टीम एसीएमओ डॉक्टर रवि के नेतृत्व में आरके आस्पताल भेजी. तहसीलदार और पुलिस के साथ छापा पड़ा तो अस्पताल के डॉक्टर के होश उड़ गए. जांच करने पहुंची टीम ने जब अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मांगा तो डॉक्टर को होश उड़ गए. डॉक्टर अमित कुमार वर्मा अपनी बीएएमएस की डिग्री भी न दिखा सका. डॉक्टर अमित ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की फाइल सीएमओ दफ्तर में डाली है पर अभी तक हुआ नहीं है. उसने बताया कि वह चार महीने से अस्पताल चला रहा है.
![लखीमपुर खीरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lak-01-lash-ke-saudagar-doctor-up10087_21092020170546_2109f_02224_250.jpg)
डॉक्टर से रजिस्ट्रेशन मांगा गया पर वह कागजात नहीं दिखा सका. पीड़ित परिवार और बंधक बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. अस्पताल के कागजों की पड़ताल की जा रही है. अस्पताल को सीज कर दिया गया है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टर रवि शर्मा, एसीएमओ