ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: बच्चे के शव का सौदा करने वाले अस्पताल पर हुई कार्रवाई - आरके अस्पताल पर कार्रवाई

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक अस्पताल संचालक ने बच्चे की डिलीवरी कराने आई महिला और उसके मृत बच्चे को बंधक बना लिया. डॉक्टर महिला के परिजनों से बच्चे का शव देने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

लखीमपुर खीरी का आरके अस्पताललखीमपुर खीरी का आरके अस्पताल
लखीमपुर खीरी का आरके अस्पताल
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:15 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में एक फर्जी अस्पताल के डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान पहले लापरवाही कर बच्चे की जान ले ली . वहीं हद तो तब हो गई जब अस्पताल प्रशासन गरीब परिवार से बच्चे का शव देने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग करने लगा. इसके बाद जब मामला सीएमओ और एसपी तक पहुंचा तो अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. छापे में अस्पताल फर्जी निकला और डॉक्टर भी अपनी डिग्री नहीं दिखा पाया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सीज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बंधक बने जच्चा और उसके मृत बच्चे को अस्पताल से छुड़ाकर घर रवाना कर दिया गया. एसीएमओ डॉक्टर रवि शर्मा ने कहा कि अस्पताल रजिस्टर्ड नहीं है, जिसके चलते इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बच्चे के शव का सौदा करने वाले अस्पताल पर कार्रवाई
धौरहरा इलाके के पचासा गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे गांव की आशा लखीमपुर के आरके अस्पताल ले गई. घर वालों का आरोप है कि लापरवाही से डिलीवरी कराते डॉक्टर ने उनके बच्चे की जान ले ली. बच्चे की मौत होने के बाद डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा को बंधक बना लिया. पीड़ित से इलाज के दस हजार रुपये की मांग करने लगे. जिस पर पीड़ित परिवार ने डॉक्टर से बहुत मिन्नतें की, लेकिन फिर भी डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. इससे थक हारकर पीड़ित परिवार सीएमओ मनोज अग्रवाल और एसपी की चौखट पर पहुंचा और लिखित शिकायत की.
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी का आरके अस्पताल

पीड़ित की शिकायत पर सीएमओ मनोज अग्रवाल ने तुरंत एक टीम एसीएमओ डॉक्टर रवि के नेतृत्व में आरके आस्पताल भेजी. तहसीलदार और पुलिस के साथ छापा पड़ा तो अस्पताल के डॉक्टर के होश उड़ गए. जांच करने पहुंची टीम ने जब अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मांगा तो डॉक्टर को होश उड़ गए. डॉक्टर अमित कुमार वर्मा अपनी बीएएमएस की डिग्री भी न दिखा सका. डॉक्टर अमित ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की फाइल सीएमओ दफ्तर में डाली है पर अभी तक हुआ नहीं है. उसने बताया कि वह चार महीने से अस्पताल चला रहा है.

लखीमपुर खीरी
फर्जी डॉक्टर अमित वर्मा

डॉक्टर से रजिस्ट्रेशन मांगा गया पर वह कागजात नहीं दिखा सका. पीड़ित परिवार और बंधक बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. अस्पताल के कागजों की पड़ताल की जा रही है. अस्पताल को सीज कर दिया गया है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टर रवि शर्मा, एसीएमओ

लखीमपुर खीरी: जिले में एक फर्जी अस्पताल के डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान पहले लापरवाही कर बच्चे की जान ले ली . वहीं हद तो तब हो गई जब अस्पताल प्रशासन गरीब परिवार से बच्चे का शव देने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग करने लगा. इसके बाद जब मामला सीएमओ और एसपी तक पहुंचा तो अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. छापे में अस्पताल फर्जी निकला और डॉक्टर भी अपनी डिग्री नहीं दिखा पाया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सीज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बंधक बने जच्चा और उसके मृत बच्चे को अस्पताल से छुड़ाकर घर रवाना कर दिया गया. एसीएमओ डॉक्टर रवि शर्मा ने कहा कि अस्पताल रजिस्टर्ड नहीं है, जिसके चलते इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बच्चे के शव का सौदा करने वाले अस्पताल पर कार्रवाई
धौरहरा इलाके के पचासा गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे गांव की आशा लखीमपुर के आरके अस्पताल ले गई. घर वालों का आरोप है कि लापरवाही से डिलीवरी कराते डॉक्टर ने उनके बच्चे की जान ले ली. बच्चे की मौत होने के बाद डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा को बंधक बना लिया. पीड़ित से इलाज के दस हजार रुपये की मांग करने लगे. जिस पर पीड़ित परिवार ने डॉक्टर से बहुत मिन्नतें की, लेकिन फिर भी डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. इससे थक हारकर पीड़ित परिवार सीएमओ मनोज अग्रवाल और एसपी की चौखट पर पहुंचा और लिखित शिकायत की.
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी का आरके अस्पताल

पीड़ित की शिकायत पर सीएमओ मनोज अग्रवाल ने तुरंत एक टीम एसीएमओ डॉक्टर रवि के नेतृत्व में आरके आस्पताल भेजी. तहसीलदार और पुलिस के साथ छापा पड़ा तो अस्पताल के डॉक्टर के होश उड़ गए. जांच करने पहुंची टीम ने जब अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मांगा तो डॉक्टर को होश उड़ गए. डॉक्टर अमित कुमार वर्मा अपनी बीएएमएस की डिग्री भी न दिखा सका. डॉक्टर अमित ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की फाइल सीएमओ दफ्तर में डाली है पर अभी तक हुआ नहीं है. उसने बताया कि वह चार महीने से अस्पताल चला रहा है.

लखीमपुर खीरी
फर्जी डॉक्टर अमित वर्मा

डॉक्टर से रजिस्ट्रेशन मांगा गया पर वह कागजात नहीं दिखा सका. पीड़ित परिवार और बंधक बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. अस्पताल के कागजों की पड़ताल की जा रही है. अस्पताल को सीज कर दिया गया है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टर रवि शर्मा, एसीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.