लखीमपुर खीरी: जिले में एक महिला का शव गन्ने के खेत में मिला है. शव के पास के हालात देख लग रहे हैं कि महिला की हत्या की गई है. वारदात हैदराबाद कोतवाली इलाके की है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. एसपी ने बताया कि मृतक महिला बैंक से पैसे निकालने गई थी.
- हैदराबाद कोतवाली इलाके की रहने वाली 45 साल की एक महिला बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक गणेशपुर ब्रांच से पैसे निकालने गई थी.
- पैसे निकालने के बाद महिला घर नहीं पहुंचीं.
- गुरुवार सुबह एक महिला की लाश गन्ने के खेत में पड़े होने की खबर मिली.
- इंस्पेक्टर हैदराबाद ने जाकर देखा तो महिला का गला उसी की साड़ी से कसा हुआ था.
- प्रथम दृष्टया महिला की हत्या की बात सामने आ रही है.
- महिला के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की बात भी लग रही.
- मृतक महिला का एक लड़का दिल्ली में काम करता है.
एसपी पूनम ने बताया कि पता चला है कि महिला ने बैंक से 500 रुपए निकाले थे. शव को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. वारदात के कारणों का पता लगाया जा रहा है.