लखीमपुर खीरी: जिले की संपूर्णानगर पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने लाखों की चरस के साथ इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एसएसबी और पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढे़ं:- लखीमपुर खीरी: मृतक किसान के बेटे ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की दी धमकी
चरस तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल बॉर्डर पर आए दिन मादक पदार्थों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किए जाते हैं, लेकित न तो तस्करी रुक रही है और न ही मुख्य अपराधियों तक पुलिस के हाथ पहुंच रहे हैं. पुलिस अधीक्षक महोदया के नेतृत्व में संपूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थों और इनका अवैध रूप से व्यापार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत शनिवार को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के चेकिंग के दौरान ग्राम बसई भूदान से शातिर अभियुक्त अमरनाथ निषाद को एक किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. बता दें कि बरामद किये गए चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये है.