लखीमपुर खीरी: जनपद में एक दिव्यांग महिला की मौत हो गई. मृतक महिला बैंक में दिव्यांग पेंशन का पैसा निकलने के लिए बैंक गई थी. तेज धूप और गर्मी में दिव्यांग महिला घंटों लाइन में लगी रही. इसके बाद वो अचानक जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ज्यादा गर्मी के चलते महिला की मौत की आशंका जताई जा रही है.
तहसील धौराहरा इलाके के रमिया बेहड़ कस्बे में इंडियन बैंक में लक्ष्मी नाम की दिव्यांग महिला दिव्यांग पेंशन निकलवाने के लिए गई थी. बैंक में भारी भीड़ के चलते वह बाहर ही धूप में लाइन में लग गई. घंटों लाइन में लगने के बाद लक्ष्मी अचानक गिर गई. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला के साथ उसके परिवार में कोई सदस्य मौजूद नहीं था.
बैंक मैनेजर शोएब ने कहा कि, घटना के वक्त वह बैंक में नहीं थे. उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में बता दिया गया है और मामले में आगे उचित कार्रवाई की जाएगी. कोरोना संकट चलते लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर खड़ा किया गया था.