लखीमपुर खीरी: जिले में एक ही परिवार के तीन सगे भाई-बहन का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला है. घटना शहर कोतवाली के मिश्राना चौकी के शांतिनगर मोहल्ले की है. पुलिस प्रथम दृश्टया इसे आत्महत्या का मामला मानकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. मरने वालों में दो सगे भाई और एक बहन है. तीनों की मां की मौत हो चुकी है और पिता बाहर नौकरी करते हैं.
रात करीब नौ बजे पुलिस को खबर मिली कि शांतिनगर मोहल्ले में तीन शव घर के आंगन में लटके हैं. सीओ सिटी इंस्पेक्टर सदर मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतारा. जिनके शव आंगन में लटके मिले उनके नाम राजेश्वर (35 साल), विवेक (33 साल) और प्रीती (28 साल) हैं.
पड़ोसियों ने बताया कि इन भाई-बहनों की मां मालती की मौत हो चुकी है. पिता आदित्येश्वर अवस्थी यूपी एग्रो में अवकाश प्राप्त कर्मचारी हैं. वह शुक्रवार सुबह लखनऊ गए थे, रात को लौटकर आए तो घर अंदर से बंद था. पिता ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला, फिर डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो तीनों शव को देख पिता सन्न रह गए.
सीओ सिटी विजय आनन्द ने बताया कि विवेक उर्फ छोटू की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है मां के मरने के बाद हम अकेले हो गए थे. हमें मां से बहुत लगाव था. इसलिए हम तीनों सुसाइड कर रहे हैं. इसमें किसी का दोष नहीं है. सीओ ने कहा कि इससे पता चलता है कि तीनों की मां से बहुत जुड़ाव था और डिप्रेशन के शिकार थे. एक भाई पैर से दिव्यांग भी था. सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी.