लखीमपुर खीरी : जनपद लखीमपुर खीरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के कई सरकारी अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. लखीमपुर खीरी में पिछले 24 घंटे में दरोगा, डॉक्टर, पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी समेत 27 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 291 है.
लखीमपुर खीरी में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने एक बार फिर लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने को कहा है. जनपद में लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में 27 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें ऑफिसर कॉलोनी में किराए पर रहने वाले एक डॉक्टर, पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर, ट्रेनिंग लेकर आए एक दरोगा, काशी नगर मोहल्ले में एक फार्मेसिस्ट समेत दो लोग, ईदगाह में तीन लोग, अर्जुन पुरवा, धौरहरा खुर्द, खजुहा, गुलरी पुरवा और सुंदरलाल पुरवा में भी एक एक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसके अलावा तहसील गोला में पांच लोग, खुटार रोड पर एक, नीमगांव थाने में तैनात एक सिपाही समेत मुड़िया, गोपालपुर, भदूरी, थरिया और लौका गांव में एक एक, मोहम्मदी तहसील के सेड़ा गांव में एक, धौरहरा तहसील के बसंतापुर गांव में एक, खीरी जिले का एक मरीज बहराइच जिले में ट्रूनाट मशीन से पॉजिटिव मिला है. इसके साथ ही जिले में जगसड कोविड-19 अस्पताल से 3 मरीज ठीक होकर घर भेजे गए हैं.
इसके साथ ही लखीमपुर खीरी जिले में कोविड-19 के अब तक 291 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें 189 मरीज ठीक होकर घर चले गए. जिले में अब 101 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.