ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में 12 घंटे के भीतर 25 की मौत - ऑक्सीजन के चलते 25 की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में 12 घंटे के भीतर शनिवार को 25 लोगों ने दम तोड़ दिया. इमरजेंसी में मरीज लेकर आए तीमारदार अपनी बेबसी पर गुस्साते हुए डॉक्टर-डॉक्टर चिल्लाते रहे, लेकिन मौत को नहीं रोक सके.

मरीज
मरीज
author img

By

Published : May 2, 2021, 4:00 AM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मच गया है. जिला अस्पताल में 12 घंटे के अंदर 25 लोगों की मौत हो गई. इन सभी की मौत सांस लेने में तकलीफ और हार्ट अटैक के चलते हुई है.

शवों का अंतिम संस्कार.
शवों का अंतिम संस्कार.

राहत की बात यह रही कि जिला अस्पताल में मरीजों का फ्लो शनिवार को कुछ कम रहा, लेकिन मेडिकल वार्ड में भर्ती और इमरजेंसी में आने वाले 25 मरीजों की जिला अस्पताल में ही मौत हो गई. सरकारी आंकड़ों में शनिवार को जिले में किसी की मौत नहीं हुई. वहीं कोरोना के 467 पॉजिटिव मरीज 24 घंटों में मिले हैं. शहर के मुक्तिधाम पर 16 शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी चल रही है. शुक्रवार रात 12 बजे ही मेडिकल वार्ड में भर्ती तमाम मरीजों की हालत ऑक्सीजन की कमी के चलते बिगड़ गई. इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भी ऑक्सीजन नहीं मिल सका. शनिवार सुबह 26 सिलेंडर जिला अस्पताल आए पर वह भी भर्ती मरीजों और इमरजेंसी मरीजों के लिए नाकाफी साबित हुए. रात 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक करीब 25 लोगों की मौत जिला अस्पताल में सांस लेने की तकलीफ और हार्टअटैक के चलते हुई. सीएमएस डॉक्टर आरसी अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी है पर गाड़ी गई हुई है, जल्द आ जाएगी.

श्मशान घाट पर 16 शवों का अंतिम संस्कार
करुणा के स्वर से पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है. गांव-गांव तक अब वायरस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इधर दवा और ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. लखीमपुर शहर के मुक्तिधाम पर 16 शवों की अंत्येष्टि हुई. जिसमें कुछ शव कोरोना संक्रमित लोगों के थे. मुक्तिधाम पर लकड़ी की कमी पड़ गई है. पुजारी अशोक द्विवेदी ने बताया कि अब एक दिन की ही लकड़ी बची है, जिस ठेकेदार से लकड़ी का आर्डर किया उसको परमिशन नहीं मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव की मतगणना आज, उम्मीदवारों की किस्मत के खुलेंगे बैलेट बॉक्स

जिले में तीन और शिक्षकों की मौत
जिले में तीन और शिक्षकों की मौत हो गई है. यह सभी शिक्षक जुकाम, बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कतों के चलते परेशान थे. प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की लगातार हो रही मौत पर रोष जताया है. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनोज शुक्ला ने कहा कि लखनऊ में चल रही अधिकारियों और प्रांतीय नेताओं के बीच बैठक से हरी झंडी मिलने के बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे. अभी तक हम प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मतगणना के बहिष्कार के निर्णय पर टिके हुए हैं. हमारे कोई भी साथी मतगणना के लिए अभी रवाना नहीं हुए.

लखीमपुर खीरीः जिले में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मच गया है. जिला अस्पताल में 12 घंटे के अंदर 25 लोगों की मौत हो गई. इन सभी की मौत सांस लेने में तकलीफ और हार्ट अटैक के चलते हुई है.

शवों का अंतिम संस्कार.
शवों का अंतिम संस्कार.

राहत की बात यह रही कि जिला अस्पताल में मरीजों का फ्लो शनिवार को कुछ कम रहा, लेकिन मेडिकल वार्ड में भर्ती और इमरजेंसी में आने वाले 25 मरीजों की जिला अस्पताल में ही मौत हो गई. सरकारी आंकड़ों में शनिवार को जिले में किसी की मौत नहीं हुई. वहीं कोरोना के 467 पॉजिटिव मरीज 24 घंटों में मिले हैं. शहर के मुक्तिधाम पर 16 शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी चल रही है. शुक्रवार रात 12 बजे ही मेडिकल वार्ड में भर्ती तमाम मरीजों की हालत ऑक्सीजन की कमी के चलते बिगड़ गई. इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भी ऑक्सीजन नहीं मिल सका. शनिवार सुबह 26 सिलेंडर जिला अस्पताल आए पर वह भी भर्ती मरीजों और इमरजेंसी मरीजों के लिए नाकाफी साबित हुए. रात 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक करीब 25 लोगों की मौत जिला अस्पताल में सांस लेने की तकलीफ और हार्टअटैक के चलते हुई. सीएमएस डॉक्टर आरसी अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी है पर गाड़ी गई हुई है, जल्द आ जाएगी.

श्मशान घाट पर 16 शवों का अंतिम संस्कार
करुणा के स्वर से पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है. गांव-गांव तक अब वायरस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इधर दवा और ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. लखीमपुर शहर के मुक्तिधाम पर 16 शवों की अंत्येष्टि हुई. जिसमें कुछ शव कोरोना संक्रमित लोगों के थे. मुक्तिधाम पर लकड़ी की कमी पड़ गई है. पुजारी अशोक द्विवेदी ने बताया कि अब एक दिन की ही लकड़ी बची है, जिस ठेकेदार से लकड़ी का आर्डर किया उसको परमिशन नहीं मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव की मतगणना आज, उम्मीदवारों की किस्मत के खुलेंगे बैलेट बॉक्स

जिले में तीन और शिक्षकों की मौत
जिले में तीन और शिक्षकों की मौत हो गई है. यह सभी शिक्षक जुकाम, बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कतों के चलते परेशान थे. प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की लगातार हो रही मौत पर रोष जताया है. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनोज शुक्ला ने कहा कि लखनऊ में चल रही अधिकारियों और प्रांतीय नेताओं के बीच बैठक से हरी झंडी मिलने के बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे. अभी तक हम प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मतगणना के बहिष्कार के निर्णय पर टिके हुए हैं. हमारे कोई भी साथी मतगणना के लिए अभी रवाना नहीं हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.