ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में एक साथ 22 कोरोना पॉजिटिव मिले - lakhimpur kheri news

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार को एक साथ 22 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनमें सीएमओ ऑफिस के बाबू, कलेक्ट्रेटकर्मी भी शामिल हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:10 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें सीएमओ ऑफिस का बाबू, कलेक्ट्रेट कर्मी और एक व्यापारी का पूरा परिवार शामिल है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना के 61 एक्टिव केस हो गए हैं. मरीजों का इलाज चल रहा है.

लखीमपुर खीरी में दो दिन पहले एक साथ 9 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. वहीं सोमवार को लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में एक साथ 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा गया. इन मरीजों में खीरी जिले में एक सीएमओ ऑफिस के बाबू, फरधान और पसगवां गांव का एक लैब टेक्नीशियन और एक फार्मासिस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि एक कलेक्ट्रेट कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. शहर के ईदगाह मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं ईदगाह की ही एक और महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा शहर के पंजाबी कॉलोनी निवासी दो लोग, संकटा देवी मोहल्ला निवासी 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी मरीज हाल ही में दिल्ली से आए थे. इसके अलावा शहर के डॉक्टर का एक कुक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं एक कोरोना पॉजिटिव मिली महिला मंगरे पुरवा की रहने वाली है. एक बालिका फूलबेहड़ इलाके के अंजनापुर गांव की रहने वाली है. मोहम्मदी कोतवाली के सुखबसा गांव और छतौरा गांव के एक एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले हैं.

इन 22 कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद जिले में अब सक्रमितों की संख्या 176 हो गई है. जबकि जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 61 है. वहीं 116 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें. मास्क का प्रयोग जरूर करें. भीड़ वाली जगहों पर कम से कम जाएं. सैनिटाइजर और साबुन से हाथ बराबर धोते रहें.

लखीमपुर खीरी: जिले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें सीएमओ ऑफिस का बाबू, कलेक्ट्रेट कर्मी और एक व्यापारी का पूरा परिवार शामिल है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना के 61 एक्टिव केस हो गए हैं. मरीजों का इलाज चल रहा है.

लखीमपुर खीरी में दो दिन पहले एक साथ 9 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. वहीं सोमवार को लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में एक साथ 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा गया. इन मरीजों में खीरी जिले में एक सीएमओ ऑफिस के बाबू, फरधान और पसगवां गांव का एक लैब टेक्नीशियन और एक फार्मासिस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि एक कलेक्ट्रेट कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. शहर के ईदगाह मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं ईदगाह की ही एक और महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा शहर के पंजाबी कॉलोनी निवासी दो लोग, संकटा देवी मोहल्ला निवासी 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी मरीज हाल ही में दिल्ली से आए थे. इसके अलावा शहर के डॉक्टर का एक कुक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं एक कोरोना पॉजिटिव मिली महिला मंगरे पुरवा की रहने वाली है. एक बालिका फूलबेहड़ इलाके के अंजनापुर गांव की रहने वाली है. मोहम्मदी कोतवाली के सुखबसा गांव और छतौरा गांव के एक एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले हैं.

इन 22 कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद जिले में अब सक्रमितों की संख्या 176 हो गई है. जबकि जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 61 है. वहीं 116 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें. मास्क का प्रयोग जरूर करें. भीड़ वाली जगहों पर कम से कम जाएं. सैनिटाइजर और साबुन से हाथ बराबर धोते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.