लखीमपुर खीरी: जिले में प्रधानी के चुनाव के पहले ही दो प्रधान चुनाव जीत गए. खीरी जिले में 19 अप्रैल को मतदान होना है. 1163 ग्राम प्रधान, 72 जिला पंचायत और 1790 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के भाग्य का फैसला होना है. जिले में 15,043 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदाता वोट डालेंगे. कुल 27,69,994 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. खीरी जिले में मतदान की तैयारियां कोरोना के एहतियात को धता बताते हुए पूरी की गईं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लम्बी-लम्बी लाइनों में लगे सरकारी कर्मचारी, महिला शिक्षिकाएं, आंगनबाडी कार्यकर्ती और शिक्षामित्र बैलटबॉक्स लेने की भीड़ में जाकर सभी चुनावी सामग्रियां लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए. बता दें कि इस दौरान जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं उनको आइसोलेट किया गया है और वह इस बार कोरोना मरीज भी मतदान कर सकेंगे.
चुनाव के पहले ही जीते
यूपी के सबसे बड़े जिले में पंचायत चुनाव में बिना वोट पड़े ही दो प्रधान चुनाव जीत गए. गोला तहसील के लाल्हापुर में बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के सगे बड़े भाई जनार्दन गिरी निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिए गए. और जिले के इंडो नेपाल बार्डर के जनजातीय थारू इलाके के मसानखम्भ गांव में निर्विरोध चुन लिए गए. यहां पर थारू पंचायत में शिवचरन राना भी सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिए गए.
यूपी के सबसे बड़े जिले में बनाए गए 15 जोन
पंचायत चुनाव को लेकर यूपी के लखीमपुर खीरी में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी विजय ढुल के नेतृत्व में खासी तैयारियां की गई हैं. इस दौरान 15 जोन बनाए गए हैं. जिले को 163 सेक्टरों में बांटा गया है. 1554 मतदान केंद्रों पर 4495 बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 137 संवेदनशील, 128 अति संवेदनशील और 90 अति संवेदनशील प्लस हैं.
कोरोना मरीज भी डाल सकेंगे वोट
पंचायत चुनाव में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज भी मतदान कर सकेंगे. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमित मरीज शाम 5 से 6 बजे के बीच कोविड प्रोटोकाल के तहत वोटिंग कर सकेंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा पीठासीन अधिकारियों को पीपीई किटें उपलब्ध कराई जाएंगी. पीपीई किट पहनकर पीठासीन अधिकारी संक्रमितों से वोटिंग कराएंगे.
प्रेक्षक का ये है नम्बर
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शासन से प्रेक्षक भी भेजे गए हैं. मुकेश चंद्रा शुक्रवार को जिले में पहुंच गए हैं. प्रेक्षक श्री चंद्रा ने कहा है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है कि कोई भी गड़बड़ी या समस्या होने पर प्रत्याशी या कोई भी उनके फोन पर संपर्क कर सकता है. उनका फोन नंबर है 7307370740.