ETV Bharat / state

गांव-गांव पहुंंचा कोरोना, दो दिनों में 14 संक्रमितों की मौत - गांव में कोरोना संक्रमण

लखीमपुर खीरी के गांव में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 616 संक्रमित मिले, जबकि 7 लोगों की मौत हुई. जिले में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3663 तक पहुंच चुकी है.

etv bharat
कोरोना से 14 मरीजो की मौत.
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:25 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के गांव-गांव में कोरोना तेजी से फैल रहा है. पंचायत चुनाव के बाद कोरोना ने हर गांव में दस्तक दे दी है. शनिवार को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मिलाकर कुल 616 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों में जिले में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 162 तक पहुंच गया है.

7 लोगों की मौत

पंचायत चुनाव बीतने के बाद लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना मरीजों की बाढ़ आ गई है. सांस फूलने की दिक्कत के चलते मरीजों को सीधे इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ रहा है. शनिवार को डीएम ने बताया कि 24 घंटे में सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं 616 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं शुक्रवार को भी कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई थी.

कोरोना गांवों में तेजी से पांव पसार रहा है. गांव की अधिकतर आबादी इस समय खांसी, जुकाम, गले की खरास और सांस लेने की परेशानी से पीड़ित है. गांव में अब तक जो लोग बीमार थे, वे घर पर ही इलाज कराते रहे. अब हालत बिगड़ने पर अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं. इस समय इमरजेंसी में स्टॉफ कम हैं, जिससे कोरोना संक्रमितोंं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल हिंसा के विरोध में परमहंसाचार्य ने किया चिता पूजन, 25 मई को आत्मदाह की घोषणा

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर कहते हैं कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से सीमित संसाधनों में भी बेहतर काम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव वालों की लापरवाही है, क्योंकि वे पहले हकीम से इलाज कराते रहे. इसके बाद हालत बिगड़ने पर अस्पताल आना शुरू किया. इन लोगों की एंटीजन रिपोर्ट भी निगेविट आई थी, फिर भी सांस फूलने की शिकायत है. अस्पताल में अभी सांस फूलने वाले 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

लखीमपुर खीरी: जिले के गांव-गांव में कोरोना तेजी से फैल रहा है. पंचायत चुनाव के बाद कोरोना ने हर गांव में दस्तक दे दी है. शनिवार को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मिलाकर कुल 616 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों में जिले में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 162 तक पहुंच गया है.

7 लोगों की मौत

पंचायत चुनाव बीतने के बाद लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना मरीजों की बाढ़ आ गई है. सांस फूलने की दिक्कत के चलते मरीजों को सीधे इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ रहा है. शनिवार को डीएम ने बताया कि 24 घंटे में सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं 616 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं शुक्रवार को भी कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई थी.

कोरोना गांवों में तेजी से पांव पसार रहा है. गांव की अधिकतर आबादी इस समय खांसी, जुकाम, गले की खरास और सांस लेने की परेशानी से पीड़ित है. गांव में अब तक जो लोग बीमार थे, वे घर पर ही इलाज कराते रहे. अब हालत बिगड़ने पर अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं. इस समय इमरजेंसी में स्टॉफ कम हैं, जिससे कोरोना संक्रमितोंं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल हिंसा के विरोध में परमहंसाचार्य ने किया चिता पूजन, 25 मई को आत्मदाह की घोषणा

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर कहते हैं कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से सीमित संसाधनों में भी बेहतर काम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव वालों की लापरवाही है, क्योंकि वे पहले हकीम से इलाज कराते रहे. इसके बाद हालत बिगड़ने पर अस्पताल आना शुरू किया. इन लोगों की एंटीजन रिपोर्ट भी निगेविट आई थी, फिर भी सांस फूलने की शिकायत है. अस्पताल में अभी सांस फूलने वाले 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.