लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. पिछले 48 घंटे में जनपद में 144 कोरोना के केस मिले हैं. वहीं इस वायरस से संक्रमित एक अन्य शख्स की मौत भी हो गई है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 651 हो गई है. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 323 है.
जिले में गुरुवार को कोरोना के 27 और बुधवार को 87 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 651 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 323 तक पहुंच गए हैं. वहीं जनपद में कोरोना से अब तक सात लोगों की मौत हो गई. अब तक 321 पूर्व कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बता दें कि गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने वालों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. डीएम और सीएमओ जनपदवासियों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की जा रही है.