ETV Bharat / state

करंट से बाघ की मौत मामले में 11 लोग गिरफ्तार - डोकपुर के 11 लोग गिरफ्तार

यूपी के लखीमपुर खीरी में करंट से बाघ की मौत के मामले में वन विभाग ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएफओ ने बताया कि खेत में तार बिछाने वाले से लेकर साजिश में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

मोहम्मदी रेंज लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी रेंज लखीमपुर खीरी
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:37 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले के मोहम्मदी रेंज में सोमवार को करंट से बाघ की मौत के मामले में वन विभाग ने सात और लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. डीएफओ समीर कुमार ने बताया कि खेत में तार बिछाने वाले से लेकर साजिश में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अभी भी कुछ लोगों की तलाश चल रही.

वन विभाग ने गांव में की छापेमारी
बता दें कि मोहम्मदी रेंज के डोकरपुर गांव के पास पिरई नदी किनारे खेतों में तार बिछाकर करंट प्रवाहित किया गया था, जिसमें फंसकर सोमवार को एक सुअर और एक बाघ की मौत हो गई थी. इस मामले में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंज मच गया था. इसके बाद वन विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर खेत मालिक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग की टीम और एसटीपीएफ ने मिलकर बुधवार को अनिल, धर्मेंद्र,सोनपाल समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही शुरू होगी कार्रवाई
डीएफओ साउथ खीरी समीर कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली से कराया गया है. रिपोर्ट मिलते ही आरोपपत्र तैयार करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच चल रही है, कुछ और आरोपियो के नाम प्रकाश में आए हैं. इनकी भी सरगर्मी से तलाश चल रही है.

लखीमपुर खीरीः जिले के मोहम्मदी रेंज में सोमवार को करंट से बाघ की मौत के मामले में वन विभाग ने सात और लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. डीएफओ समीर कुमार ने बताया कि खेत में तार बिछाने वाले से लेकर साजिश में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अभी भी कुछ लोगों की तलाश चल रही.

वन विभाग ने गांव में की छापेमारी
बता दें कि मोहम्मदी रेंज के डोकरपुर गांव के पास पिरई नदी किनारे खेतों में तार बिछाकर करंट प्रवाहित किया गया था, जिसमें फंसकर सोमवार को एक सुअर और एक बाघ की मौत हो गई थी. इस मामले में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंज मच गया था. इसके बाद वन विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर खेत मालिक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग की टीम और एसटीपीएफ ने मिलकर बुधवार को अनिल, धर्मेंद्र,सोनपाल समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही शुरू होगी कार्रवाई
डीएफओ साउथ खीरी समीर कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली से कराया गया है. रिपोर्ट मिलते ही आरोपपत्र तैयार करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच चल रही है, कुछ और आरोपियो के नाम प्रकाश में आए हैं. इनकी भी सरगर्मी से तलाश चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.