लखीमपुर खीरी: यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व में 25 करोड़ पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है. युवाओं की पेड़ों से दोस्ती कराने को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के वन विभाग ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिले के 102 साल पुराने हेरिटेज पेड़ को सेल्फी ट्री प्वाइंट बनाया गया है. दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ समीर कुमार कहते हैं युवा इस पेड़ को देखेंगे. इसके साथ फोटो खींचेंगे और जानेंगे कि पेड़ हमारे लिए कितने जरूरी हैं. इससे युवाओं को पौधरोपण और पेड़ों से दोस्ती का मौका मिलेगा. इस पहल के माध्यम से युवाओं को पर्यावरण और प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
शहर के अमित मिश्रा और उनके साथी इस अदभुद अभियान से जुड़ने को आगे आए हैं. दोस्तों संग 102 साल पुराने इस विशाल पेड़ के साथ अमित ने सेल्फी भी ली. कइयों ने तो शहर में लगे इस अद्भुत पेड़ को देखा ही नहीं था. अमित कहते हैं कि वन विभाग की यह मुहिम काबिलेतारीफ है. सेल्फी प्वाइंट होने की वजह से न सिर्फ युवाओं की इस ऐतिहासिक पेड़ की ओर नजर जाएगी, बल्कि पेड़ों के महत्व को भी समझेंगे.
दक्षिण खीरी वन प्रभाग के दफ्तर के बाहर 102 साल के इस पेड़ को देख वन विभाग के वन दारोगा नागेंद्र पाण्डेय कहते हैं कि इस पेड़ को वे अपने बचपन से ऐसे ही देख रहे हैं. ये न केवल छाया देता है, बल्कि न जाने कितने पक्षी, गिलहरियों और जन्तु का सहारा भी है. उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि लोगों को यह पेड़ देखकर प्रेरणा मिले.
वन विभाग की हो रही सराहना
102 साल पुराने इस पेड़ की खूबसूरती देखते ही बनती है. सेल्फी लेने आए शहर निवासी दीपक बधावन कहते हैं उन्होंने पर्यावरण और प्रकृति के महत्व को लॉकडाउन में महसूस किया है. नदियां साफ हो गईं. वातावरण भी स्वच्छ हो गया. वन विभाग की यह मुहिम काफी अच्छी है. युवाओं को अच्छी जिंदगी जीने के लिए ये समझना होगा कि पेड़ हमारे लिए कितने जरूरी हैं.
युवा होंगे जागरूर
दक्षिणपुरी वन प्रभाग के डीएफओ समीर कुमार कहते हैं कि यूपी में 25 करोड़ पौधे सीएम योगी लगवा रहे हैं. इस मुहिम का सभी लोग हिस्सा हैं. हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और यह सेल्फी ट्री हमने सांकेतिक रूप से लोगों को पौधरोपण अभियान से जोड़ने के लिए और खासकर युवाओं को जोड़ने के लिए तैयार कराया है.