कुशीनगरः जिले में इस बार मिट्टी के दीयों से मानवता की जगमगाहट दिखाई दे रही है. युवाओं की संस्था युवा अभ्युदय के सदस्य आसपास के क्षेत्रों से दीये खरीदते हैं. फिर पांच-पांच दीये के सेट बनाकर आसपास के घरों में बांटते हैं. इस अभियान को इन्होंने दिवाली मिट्टी वाली नाम दिया गया है. संगठन के मुख्य कर्ताधर्ता अंशुल ने बताया कि अपने हिस्से की कुछ खुशियों को बांटने का प्रयास मात्र है.
घूमती है युवाओं की टोली
जिले के मुख्यालय पडरौना नगर क्षेत्र के मोहल्लों में चन्द रोज से युवाओं की टोली हाथ में एक पम्पलेट और पैकेट में रखे मिट्टी के पांच दीयों के साथ हर घर का दरवाजा खटखटा रही है. संस्था से जुड़े युवा हर मोहल्ले के प्रत्येक घर से संपर्क करते हुए स्थानीय कुम्हारों के बनाए मिट्टी के दीयों को खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं. साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि शहर में कुछ चिन्हित जगहों पर मिट्टी के दीयों का स्टॉल कुम्हारों द्वारा लगाया गया है.
कुम्हारों की मदद
संस्था के अध्यक्ष अंशुल जायसवाल ने बताया कि आसपास के कुम्हारों की मदद करना और उनकी दिवाली रोशन करना हमारा उद्देश्य है. इस माध्यम से बड़े घरों से खुशियों का प्रकाश गरीब लोगों तक पहुंचेगा.