ETV Bharat / state

थाली और तवे के झगड़े में गई युवक की जान

कुशीनगर के कचिन्तामणी गांव में थाली और तवे को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हो गया. इस दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
युवकी की मौत
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 4:36 PM IST

कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र के चकचिन्तामणी गांव (Chakchintamani village of Ramkola police station area) में दो भाईओं की मारपीट में एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि महज थाली की वजह से महिलाओं के बीच कहासुनी शुरू हुई थी, जो कि देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इसी दौरान 23 वर्ष युवक का सिर फट गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र (Ramkola police station area) स्थित चक चिंतामणि गांव के रहने वाले फागू ,भगवान और बाल कुवर कुशवाहा सगे भाई हैं. इनके बीच कुछ दिन से जमीन और हिस्से को लेकर बंटवारा चल रहा था. इसी कड़ी में बृहस्पतिवार की शाम महिलाओं के बीच थाली और रोटी बनाने के तवा को लेकर कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते बात मारपीट पर आ गई. दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए. इस दौरान बाल कुंवर के 23 वर्षीय बेटे दुर्गेश उर्फ धीरू के सिर में चोट लग गई. लहूलुहान होकर दुर्गेश गिर गया और उसकी मौत हो गई, इसके बाद घरों में कोहराम मच गया और गांव के लोग इकट्ठे हुए और किसी ने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर में तीन सगी नाबालिग बहनें हुईं लापता, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में युवक की संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. बीच-बचाव में गिरने से मौत होने की बात सामने आ रही है. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद में कंटेनर की बस से टक्कर, एक की मौत 9 घायल



कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र के चकचिन्तामणी गांव (Chakchintamani village of Ramkola police station area) में दो भाईओं की मारपीट में एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि महज थाली की वजह से महिलाओं के बीच कहासुनी शुरू हुई थी, जो कि देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इसी दौरान 23 वर्ष युवक का सिर फट गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र (Ramkola police station area) स्थित चक चिंतामणि गांव के रहने वाले फागू ,भगवान और बाल कुवर कुशवाहा सगे भाई हैं. इनके बीच कुछ दिन से जमीन और हिस्से को लेकर बंटवारा चल रहा था. इसी कड़ी में बृहस्पतिवार की शाम महिलाओं के बीच थाली और रोटी बनाने के तवा को लेकर कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते बात मारपीट पर आ गई. दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए. इस दौरान बाल कुंवर के 23 वर्षीय बेटे दुर्गेश उर्फ धीरू के सिर में चोट लग गई. लहूलुहान होकर दुर्गेश गिर गया और उसकी मौत हो गई, इसके बाद घरों में कोहराम मच गया और गांव के लोग इकट्ठे हुए और किसी ने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर में तीन सगी नाबालिग बहनें हुईं लापता, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में युवक की संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. बीच-बचाव में गिरने से मौत होने की बात सामने आ रही है. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद में कंटेनर की बस से टक्कर, एक की मौत 9 घायल



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.