कुशीनगर: जिले के कसया थानाक्षेत्र के सपहा रोड बाइपास क्रासिंग पर सड़क पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो युवकों को रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक कसया नगर क्षेत्र के पोखरभिंडा निवासी दुर्गेश सिंह और रितेश सिंह अपनी बुलेट गाड़ी में नगर के सपहा बाइपास पर रूक कर बुलेट में हवा भरवा रहे थे. इसी दौरान एक ओवरलोड गन्ना लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों को रौंद दिया. इस हादसे में दुर्गेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से दोनों को कसया सीएचसी भिजवाया गया. जहां घायल रितेश सिंह का इलाज चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी हुई है.