कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र के पड़री लीलही कोठी गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. यह घटना उस दौरान हुई जब युवक सोने के लिए टेबल फैन लगा रहा था. बताया जा रहा है कि युवक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके ऊपर मां और दो बहनों की जिम्मेदारी थी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
हाटा कोतवाली के पड़री ग्रामसभा के चिरकुटहिया टोला निवासी विजय अर्जुन (30) मंगलवार रात खाना खाने के बाद सोने के लिए टेबल फैन लगा रहा था. पंखा लगाते समय विजय करंट की चपेट में आ गया. यह देख परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जब तक लोग उसको करंट से छुड़ाते, तबतक उसकी मौत हो गई.
विजय अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था और घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य भी. विजय के पिता की एक साल पहले ही मौत हो गई थी. इसके बाद विजय पर ही परिवार के भरण-पोषण जिम्मा था. वह मजदूरी करके परिवार चलाता था. विजय की अभी शादी नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें- नहर में गिरा ट्रैक्टर, दो की मौत
विजय की मौत के बाद पड़ोसियों ने परिवार के गुजर-बसर की चिंता जताते हुए सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे है. विजय की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं, गांव वालों ने पुलिस को सूचना दे दी थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप