कुशीनगर: तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अमवा तिवारी गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की रविवार को पीटकर हत्या (Youth beaten to death with sticks in Kushinagar) कर दी गई. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के परिवार वालों पर चाकू से गोदकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक विकास (22) 5 बहनों में इकलौता भाई था. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मामले में विकास (Youth died in Kushinagar) के पिता की तहरीर पर पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार (youth murder in kushinagar four arrested) कर उनसे पूछताछ में जुटी है. रविवार रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पीटकर मौत के घाट उतार दिया. विकास पटहेरवा थाना क्षेत्र रहसु सोमालीपट्टी निवासी चन्द्रशेखर प्रसाद का बेटा था.
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अमवा तिवारी गांव की एक युवती से विकास के प्रेम संबंध थे. विकास के पिता ने बताया कि उसके बेटे और युवती में काफी दिनों से प्रेम संबंध था. युवती उसके घर आती जाती थी. लेकिन, वह युवती को समझाकर उसके घर भेज दिया करते थे. वहीं, युवती के परिजनों को भी यह बात विकास के पिता ने बताई थी. दो अक्टूबर की शाम युवती ने बेटे विकास को अपने घर बुलाया था. विकास घर से बाइक लेकर युवती से मिलने चला गया. जहां युवती के परिजनों में उसके चाचा, भाई और चचेरे भाइओं ने मिलकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या (youth murder in kushinagar) कर दी.
पढ़ें- दीपक हत्याकांड का खुलासा, बेटी के साथ अवैध संबंध बर्दाश्त नहीं कर सका, प्रेमी का सिर काट दिया
युवक की हत्या की सूचना मिलते ही तुर्कपट्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने विकास के पिता की तहरीर के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार (youth murder in kushinagar four arrested) कर लिया है.
पढ़ें- संतकबीरनगर में कार नाले में गिरी, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत