कुशीनगर: कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिंघनजोड़ी गांव के 22 वर्षीय वशिष्ठ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, उसकी लाश पुलिया के पास नाले में उतराता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सिंघनजोड़ी गांव के वशिष्ठ (22) रविवार की रात खाना खाने के बाद घर से बिना कुछ बताए कहीं चले गए थे. घर न लौटने पर घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की पर कहीं पता न चल सका. इसी बीच सोमवार को शाम के वक्त कुछ बकरी चरवाहों ने पुलिया के पास नाले के पानी में एक लाश उतराती देख शोर मचाया. जिसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे SHO कुबेरस्थान ने जब शव को बाहर निकलवाया, तो शव की पहचान सिंघनजोड़ी गांव के वशिष्ठ (22) के रूप में हुई. वशिष्ठ के मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- सेक्स रैकेट के ठिकाने पर छापा, दो विदेशी सहित सात हिरासत में
पोस्टमार्टम से चलेगा मौत के कारणों का पता
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सदर संदीप वर्मा ने घटना की जानकारी ली. कोई कुछ ग्रामीणों का कहना है कि युवक को मिर्गी की बीमारी थी और यही कारण हो सकता है कि उसकी मौत हुई हो. हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा, जिसके लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.