कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र के मेंहदीगंज में एक घर में 30 वर्षीय विधवा महिला का शव मिला है. महिला के शरीर पर किसी नुकीले औजार से घाव के निशान मिले हैं. हत्या की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची है. शक के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण कर जल्द ही खुलासे की बात कही है.
मेहंदीगंज चौराहे पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे बने मकान में विधवा महिला पूजा(30) रहती थी. करीब एक साल पहले सड़क हादसे में पूजा के पति राजेश की मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद अपने दो बच्चों शिवम(5) और सुंदरम(2) के साथ अपनी छोटी बहन अंजू(20) के साथ मजदूरी कर किसी तरह गुजारा कर रही थी. मंगलवार की शाम बहन अंजू दोनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर चकिया चली गई. शाम होने की वजह से वह वापस नहीं लौट पाई.
बुधवार की सुबह पड़ोस के एक बच्चे ने नल पर खून देखकर शोर मचाया. इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि कमरे में पूजा बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है. आनन-फानन ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि महिला के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है. शक के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही. वहीं मां की हत्या के बाद अब दोनों मासूम पूरी तरह अनाथ हो गए हैं. घटना की सूचना पर बच्चों की मौसी अंजू बच्चों को लेकर वापस बहन के घर पहुंची है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया है.
यह भी पढ़ें- बिजनौर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगायी फांसी, जानें क्या थी वजह