कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां विधवा महिला को केले के पत्ते पर अज्ञात ने पहले धमकी देकर उसके घर को जला दिया. आग से एक बुजुर्ग और पशु झुलस गए. गम्भीर हालत को देख बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया. केले के पत्ते पर लिखी अगली घटना की धमकी के डर से पूरा परिवार सहमा हुआ है. पीड़ित महिला ने पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है.
बहुआस गांव के कुंजी टोला निवासी विधवा इंद्रावती ने बतया कि 'शनिवार को भोर में गाव में स्थित घर के दरवाजे पर किसी किसी ने केले के पत्ते पर लाल कलम से कुछ लिख फेंक दिया था. मेरे बच्चों ने जब पढ़ा तो उसमें तंत्र-मंत्र का हवाला देते हुए 25 घंटे के अंदर मेरे घर में आग लगने और बृहस्पतिवार तक कोई बड़ी घटना की बात लिखी गयी थी. मैंने उसे किसी द्वारा किया मजाक समझ नजरंदाज कर दिया.'
पीड़िता ने आगे बताया कि 'मेरे पति राजू की मौत कोरोना के लॉकडाउन में गुजरात से साईकिल लेकर घर आते समय रास्ते में हो गयी थी,.मैं अपने बेटे अरुण (17) और विक्की (10) के साथ अपने घर सो गई. मेरे ससुर 65 वर्षीय झपटी बीते सोमवार को गिर गए थे, जिससे उनकी कूल्हे टूट गया हैं. ससुर घोठे वर्षीय झपटी सहानी (67) (पशुओं के रहने वाले घर) पर सो रहे थे. शनिवार को मध्यरात्रि में वहां आग लग गयी. आग जबतक बुझाया जाए तबतक सुसर के साथ एक भैंस और साईकिल और समान जल गए.'
इंद्रावती ने बताया कि 'ग्रामीणों की मदद से ससुर को इलाज के लिए सीएचसी माथौली भेजा गया. गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. अब मुझे केले पर लिखी धमकी को लेकर चिंता हो रही हैं, क्योंकि उसमें बृहस्पतिवार तक कोई बड़ी घटना होने की बात लिखी गयी है. उस दिन डायल 112 की गाड़ी आयी थी, उसके बाद कोई पुलिस नहीं आई.' वहीं, कप्तानगंज थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय इस मामले पर अनभिज्ञता जाहिर की है. जबकि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार किया.
इसे भी पढ़ें-शुगर मिल न चलने से गन्ना किसानों में उबाल, पानी की टंकी पर चढ़कर किया बवाल