ETV Bharat / state

लेनदेन और वर्चस्व के लिए दबंगों ने युवक को चप्पल से पीटा, VIDEO VIRAL

कुशीनगर में कुछ दबंगों ने एक युवक को चप्पल से पीटा और उसके साथ गाली-गलौज की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस पर समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगा है. इससे पुलिस इंकार कर रही है.

etv bharat
वायरल वीडियो
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 12:41 PM IST

कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र के नगर इलाके में दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को पीटने वाला शख्स खुद को गुंडा बता रहा है. पीड़ित तहरीर लेकर थाने पहुंचा. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर समझौता करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. जबकि, थानाध्यक्ष ने समझौते का दबाव बनाने की बात से इंकार किया है.

वायरल वीडियो
स्थानीय लोगों के अनुसार खुद को गुंडा बताने वाले दबंग की रामकोला मिल के पश्चिमी इलाके में ज्यादा सक्रियता दिख रही है. दबंगों को ग्रुप अक्सर बाहर के लोगों के साथ मारपीट करता रहता है. लेकिन बाहर के लोग बिना किसी शिकायत के चले जाते हैं. इलाके में अपना दबदबा कायम रखने के लिए ये युवकों के साथ बिना किसी कारण मारपीट करते है और वीडियो भी बना लेते हैं. इनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रामकोला के हुड़वा गांव के एक युवक के दो दबंग मिलकर चप्पल से पीट रहे हैं. मारने वालों की बातों पर ध्यान दिया जाए, तो तीनों लोगों के बीच पैसों के लेनदेन और वर्चस्व की बात हो रही है. वायरल वीडियों में सुनाई दे रहा है कि पीटने वाले दोनों युवक खुद को गुंडा बता रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद जब पीड़ित के परिजनों ने रामकोला थाने में तहरीर दी. परिजनों के अनुसार तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि दो सिपाहियों ने समझौता करने का दबाव बनाया. इससे परेशान होकर परिजनों ने समझौता कर लिया. परिजनों का कहना है कि पुलिस भी उन्ही (दबंगों) का ही साथ है, हमें तो यही रहना है. इसीलिए हमने समझौता कर लिया.

मामले पर रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में है. दोनों पक्षों ने खुद से ही समझौता कर लिया है. पुलिस ने किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया है. समझौता करने के लिए दबाव बनाने का आरोप गलत है.

यह भी पढ़ें:बरेली में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र के नगर इलाके में दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को पीटने वाला शख्स खुद को गुंडा बता रहा है. पीड़ित तहरीर लेकर थाने पहुंचा. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर समझौता करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. जबकि, थानाध्यक्ष ने समझौते का दबाव बनाने की बात से इंकार किया है.

वायरल वीडियो
स्थानीय लोगों के अनुसार खुद को गुंडा बताने वाले दबंग की रामकोला मिल के पश्चिमी इलाके में ज्यादा सक्रियता दिख रही है. दबंगों को ग्रुप अक्सर बाहर के लोगों के साथ मारपीट करता रहता है. लेकिन बाहर के लोग बिना किसी शिकायत के चले जाते हैं. इलाके में अपना दबदबा कायम रखने के लिए ये युवकों के साथ बिना किसी कारण मारपीट करते है और वीडियो भी बना लेते हैं. इनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रामकोला के हुड़वा गांव के एक युवक के दो दबंग मिलकर चप्पल से पीट रहे हैं. मारने वालों की बातों पर ध्यान दिया जाए, तो तीनों लोगों के बीच पैसों के लेनदेन और वर्चस्व की बात हो रही है. वायरल वीडियों में सुनाई दे रहा है कि पीटने वाले दोनों युवक खुद को गुंडा बता रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद जब पीड़ित के परिजनों ने रामकोला थाने में तहरीर दी. परिजनों के अनुसार तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि दो सिपाहियों ने समझौता करने का दबाव बनाया. इससे परेशान होकर परिजनों ने समझौता कर लिया. परिजनों का कहना है कि पुलिस भी उन्ही (दबंगों) का ही साथ है, हमें तो यही रहना है. इसीलिए हमने समझौता कर लिया.

मामले पर रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में है. दोनों पक्षों ने खुद से ही समझौता कर लिया है. पुलिस ने किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया है. समझौता करने के लिए दबाव बनाने का आरोप गलत है.

यह भी पढ़ें:बरेली में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.