कुशीनगर: तमकुहीराज तहसील स्थित पटहेरवा थाने के अमवा महंथ औप मंगूरीपट्टी गांव को नए थाने से जोड़ने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. दोनों गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पटहेरवा थाने में अपनी मांग रखी. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों गांव पटहेरवा थाने से महज 5 किमी दूरी पर स्थित है. लेकिन, नया थाना चौरा खास से 25 किमी दूर है. इस समस्या की शिकायत पहले विधायक, सांसद के साथ पुलिस विभाग के आला अधिकारियों कर चुके हैं.
गौरतलब है कि जिले के 21वें थाने चौराखास में पटहेरवा थाने के पास से कुछ गांव शामिल किए गए हैं. इसका विरोध करते हुए अमवा महंथ व मंगुरीपट्टी के ग्रामीणों ने फाजिलनगर- समउर मार्ग पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव पटहेरवा के सिवान से लगा हुआ है. दोनों ही गांव के लोगों का खेती व मकान एक दूसरे गांव में हैं. ऐसे में उनके गांव की दूरी पटहेरवा से महज डेढ़ किमी है और चौराखास थाने की दूरी 25 किमी है. ऐसे में इन दोनों गांव को चौराखास थाने में शामिल करना समझ से परे हैं. थाने की ज्यादा दूरी होने पर किसी भी समस्य में पहुंचने में अधिक समय लगेगा.
इस प्रदर्शन में अमवा महंथ गांव के धर्मेंद्र प्रजापति, जवाहर प्रसाद, सेवक लाल शर्मा, नरेश शर्मा, मोती लाल यादव, दर्शन कुशवाहा, नसरुद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, राजनीत प्रजापति, संजीव यादव, नीतीश यादव, मोहित शर्मा और मंगुरीपट्टी गांव के प्रधान प्रतिनिधि आलमगीर खान, ग्रामीण रियाज सिद्दीकी, रियाजुद्दीन खान, नागेश्वर प्रसाद, मोबारक अंसारी, इममुदिन खान, इसहाक अंसारी, सुकरलाह अंसारी, यूनुस खान, नजीर आलम खान,अजहर खान, अमन पठान, तौहीर खान, इंद्रजीत यादव, मंसूर आलम, कयामुद्दीन, बाबूराम गुप्ता, महेश आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: ग्रामीणों ने प्रधान का किया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन