कुशीनगर: उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर राहत देते हुए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की निर्धारित अवधि 15 दिन के लिए बढ़ा दी है. बढ़ाई गई तिथि के बाद उपभोक्ता अब 31 दिसंबर तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
गौरतलब है उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन ने एलएमबी-1 (घरेलू), एलएमबी-5 (निजी नलकूप) और एलएमबी-2 (वाणिज्यिक) विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक के लिए 100 फीसदी सरचार्ज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को लागू किया था. इसके तहत पंजीकरण कराने वाले घरेलू व निजी नलकूप के उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज में 100 प्रतिशत और 2 से 5 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज में 50 प्रतिशत का छूट देने की घोषणा की थी. इस योजना की अंतिम तिथि पहले 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन यह अवधि समाप्त होने के साथ ही कॉरपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को दोबारा राहत देते हुए योजना की अवधि को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया था. अब 15 दिसंबर की अवधि पूरा हो जाने के बाद तीसरी बार इसे 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया.
योजना की अवधि बढ़ाए जाने पर विभाग के कर्मचारी सहित अन्य संविदाकर्मी इस योजना के प्रचार प्रसार, उपभोक्ताओं को जागरूक करने और ओटीएस कैंप लगाने की तैयारियों में जुट गए हैं.
इस संबंध में सेवरही विद्युत वितरण खंड का कहना है कि विद्युत बकाएदार इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. इसलिए सभी विद्युत अधिकारियों, कर्मचारियों व संविदाकर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है. क्योंकि इस योजना की अवधि शासन ने 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है.
इसे भी पढे़ं- चंदौली: एमडी ने एसडीओ की लगाई क्लास, जानिए क्यों