ETV Bharat / state

कुशीनगर में UPSSSC PET 2022 परीक्षा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, 13 केन्द्रों पर होगी परीक्षा - प्रारंभिक अहर्ता

कुशीनगर में UPSSSC PET 2022 परीक्षा 13 केन्द्रों पर होनी है. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है.

Etv Bharat
PET-2022 परीक्षा
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 3:19 PM IST

कुशीनगर: जिले में तीन दिन बाद शनिवार से होने वाली प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा जिले के कुल 13 केन्द्रों पर होनी है. आगामी परीक्षा की तैयारियां जिला प्रशासन तेजी से कर रहा है. अपर जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों से बैठक कर पहले ही तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं. ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र का क्रमांक सही अंकित करना अनिवार्य है. गलत होने पर मूल्यांकन नहीं होगा.

कुशीनगर के 13 केन्द्रों पर होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UPSSSC PET-2022) आगामी 15 और 16 अक्टूबर को होनी हैं. इस परीक्षा को शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नही छोड़ना चाहता है. तैयारिओं को लेकर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 13 केन्द्र बनाए गए हैं . परीक्षा शनिवार और रविवार को 2 पालियों में सम्पन्न कराई जाएगी. दिनांक 15 और 16 अक्टूबर को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी.

अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर समस्त केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देश दिया कि सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक करा ले. दिनांक 14 अक्टूबर को शाम के समय संपूर्ण परिसर, परीक्षा कक्ष और फर्नीचर सैनिटाइज कर केन्द्र को लॉक कर दिया जाए. साथ ही निर्देश दिया की प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएं, ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा कर सकें.

इसे भी पढ़े-डिप्लोमा और पीजी कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा मिलेगा दाखिला, यह है प्रक्रिया


जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि ओएमआर शीट पर पश्नपत्र का सही क्रमांक डालना अनिवार्य है. यदि ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र का क्रमांक सही अंकित नहीं होगा, तो ऐसी शीट का मूल्यांकन नहीं किया जा सकेगा.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा में लगें सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की ट्रेनिंग 12 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट सभागार में कराई जाएगी. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. 14 तारीख तक सभी केन्द्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए है.

यह भी पढ़े-यूपी लेखपाल परीक्षा में सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

कुशीनगर: जिले में तीन दिन बाद शनिवार से होने वाली प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा जिले के कुल 13 केन्द्रों पर होनी है. आगामी परीक्षा की तैयारियां जिला प्रशासन तेजी से कर रहा है. अपर जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों से बैठक कर पहले ही तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं. ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र का क्रमांक सही अंकित करना अनिवार्य है. गलत होने पर मूल्यांकन नहीं होगा.

कुशीनगर के 13 केन्द्रों पर होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UPSSSC PET-2022) आगामी 15 और 16 अक्टूबर को होनी हैं. इस परीक्षा को शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नही छोड़ना चाहता है. तैयारिओं को लेकर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 13 केन्द्र बनाए गए हैं . परीक्षा शनिवार और रविवार को 2 पालियों में सम्पन्न कराई जाएगी. दिनांक 15 और 16 अक्टूबर को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी.

अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर समस्त केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देश दिया कि सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक करा ले. दिनांक 14 अक्टूबर को शाम के समय संपूर्ण परिसर, परीक्षा कक्ष और फर्नीचर सैनिटाइज कर केन्द्र को लॉक कर दिया जाए. साथ ही निर्देश दिया की प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएं, ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा कर सकें.

इसे भी पढ़े-डिप्लोमा और पीजी कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा मिलेगा दाखिला, यह है प्रक्रिया


जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि ओएमआर शीट पर पश्नपत्र का सही क्रमांक डालना अनिवार्य है. यदि ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र का क्रमांक सही अंकित नहीं होगा, तो ऐसी शीट का मूल्यांकन नहीं किया जा सकेगा.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा में लगें सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की ट्रेनिंग 12 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट सभागार में कराई जाएगी. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. 14 तारीख तक सभी केन्द्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए है.

यह भी पढ़े-यूपी लेखपाल परीक्षा में सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.