कुशीनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जनपद दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी यहां लगभग चार घंटे तक रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री दो जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेने उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री अतुल सिंह भी मौके पर पहुंचे.
पहला कार्यक्रम नगर पंचायत कप्तानगंज में होगा. यहां दोपहर 1:30 मिनट पर सीएम पहुंचेंगे. जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ-साथ विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद जिले के दूसरे छोर तमकुहीराज क्षेत्र के सेवरही गन्ना शोध संस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम का दूसरा कार्यक्रम किसान इंटर कॉलेज सेवरही में होगा. जहां सीएम विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे और शाम 5 बजे सीएम गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
इसे भी पढ़ें: रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, बजरंगबली के किए दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद दौरे के मद्देनजर और प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री अतुल सिंह भी मौके पर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र के गन्ना किसानों की परेशानी और जिले की बन्द चीनी मिलों को चलाने की बात रखेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समक्ष गन्ना किसानों की समस्याओं को रखे जाने की बात से किसानों में कुछ उम्मीद जगी हैं.