कुशीनगर: जनपद के पडरौना से सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट पोस्ट कर भाजपा की संपत्ति पांच सालों में हजारों करोड़ रुपये बढ़ोतरी होने पर उंगली उठाई है. उन्होंने बहुत कम समय में भाजपा की संपत्ति हजारों करोड़ रुपये बढ़ने के कारण भाजपा को मामा माल और देश की जनता को कंगाल होने का आरोप लगाया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा सोमवार शाम को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में भाजपा की कुल संपत्ति 780 करोड़ रुपये थी. लेकिन पांच सालों बाद वित्तीय वर्ष 2019-20 में भाजपा की संपत्ति 780 करोड़ रुपये से बढ़कर 4847 करोड़ रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया सोनिया, मनमोहन का नाम, जानिए कौन करेगा यूपी का प्रचार
अब 2020-21 में भाजपा की संपत्ति बढ़कर कितनी और होगी इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. इस परिस्थिति को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा की संपत्ति बढ़ती जा रही है, जिससे वह मालमाल हो रही है और देश की जनता कंगाली की तरफ बढ़कर कंगाल होती जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप