कुशीनगर : अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल कुशीनगर पहुंचीं जहां उन्होंने महापरिनिर्वाण स्थली पर जाकर भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की.
कुशीनगर के बुद्ध इंटर कॉलेज (Buddha Inter College) के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) निर्णायक भूमिका निभाएगा. कहा कि 2022 में दलित-पिछड़ा वर्ग के हाथों में सत्ता की कुंजी होगी. कहा कि दुनिया को पहला लोकतंत्र देने वाले मल्ल वंश की प्राचीन नगरी कुशीनगर में आकर वह गर्वान्वित महसूस कर रही हैं.
वह कुशीनगर के बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपना दल (एस) निर्णायक भूमिका निभाएगा.
कहा कि 2022 में दलित-पिछड़ा वर्ग के हाथों में सत्ता की कुंजी होगी. हमें गोरखुपर मंडल के कुशीनगर जनपद में भी अपना दल (एस) का परचम लहराना है. कहा कि कुशीनगर में नीला-केसरिया पताका (blue-saffron flag) की गति को तेज करना है तभी दलित और पिछड़ों के संघर्ष को गति मिलेगी.
कहा कि प्रदेश में हवाई अड्डों का जाल बुना जा रहा है. देश में सर्वाधिक एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में विकसित हो रहे हैं. मेडिकल कॉलेज निर्मित हो रहे हैं. पिछले दिनों माननीय प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी.
दावा किया कि आने वाले समय में प्रदेश में 24 मेडिकल कॉलेज होंगे जो देश में सर्वाधिक होंगे. यहां के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. बताया कि माननीय प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत के लिए 64 हजार करोड़ की मेगा परियोजना का शुभारंभ किया है. इस परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश सहित देशभर के सभी पब्लिक हेल्थ लैब (Public Health Lab) को जोड़ा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप