ETV Bharat / state

कुशीनगर: दिनदहाड़े बदमाशों ने तीन लोगों को मारी गोली, दो की मौत - बदमाशों ने मारी गोली

यूपी के कुशीनगर जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने तीन लोगों की गोली मार दी. गोली लगने से घायल तीन लोगों में से दो की मौत हो गई. वहीं तीसरे शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. दिनदहाड़े हुए इस गोली कांड के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंच एसपी ने आक्रोशित लोगों से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली.

etv bharat
दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:43 PM IST

कुशीनगरः जिले में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बिहार सीमा से सटे जिले के समऊर बाजार में तीन लोगों को मार कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी. घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना के कारण के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिनदहाड़े बदमाशों ने समऊर बाजार से तमकुहीराज जाने वाली सड़क पर अचानक एक युवक को दौड़ाकर गोली मारी. पास ही खड़े बिहार खुर्द गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामदयाल ने हल्ला मचाया तो मनबढ़ बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी. दो लोगों पर फायर करने का बाद जब बदमाश बिहार की तरफ जाने वाले रास्ते पर बढ़े ही थे कि एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें हल्ला करते हुए घेरना चाहा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी और भाग निकले.

घटना के समय जुटे लोगों ने बताया कि तीनों को गोली मारने के बाद हमलावर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से बिहार की तरफ भाग निकले. एक मृतक और एक घायल की अभी पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर समऊर पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश पुरी पहुंचे और पुलिसकर्मियों के सहयोग से दोनों शवों और घायल को तमकुहीराज सीएचसी ले जाया गया.

मौके पर मची अफरातफरी के बीच एसपी विनोद कुमार सिंह कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही जुटे लोगों से उन्होंने कुछ जानकारी भी प्राप्त की. दिनदहाड़े हुए घटनाक्रम से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

कुशीनगरः जिले में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बिहार सीमा से सटे जिले के समऊर बाजार में तीन लोगों को मार कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी. घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना के कारण के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिनदहाड़े बदमाशों ने समऊर बाजार से तमकुहीराज जाने वाली सड़क पर अचानक एक युवक को दौड़ाकर गोली मारी. पास ही खड़े बिहार खुर्द गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामदयाल ने हल्ला मचाया तो मनबढ़ बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी. दो लोगों पर फायर करने का बाद जब बदमाश बिहार की तरफ जाने वाले रास्ते पर बढ़े ही थे कि एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें हल्ला करते हुए घेरना चाहा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी और भाग निकले.

घटना के समय जुटे लोगों ने बताया कि तीनों को गोली मारने के बाद हमलावर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से बिहार की तरफ भाग निकले. एक मृतक और एक घायल की अभी पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर समऊर पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश पुरी पहुंचे और पुलिसकर्मियों के सहयोग से दोनों शवों और घायल को तमकुहीराज सीएचसी ले जाया गया.

मौके पर मची अफरातफरी के बीच एसपी विनोद कुमार सिंह कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही जुटे लोगों से उन्होंने कुछ जानकारी भी प्राप्त की. दिनदहाड़े हुए घटनाक्रम से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.