ETV Bharat / state

संपूर्ण समाधान दिवस में लेखपालों ने ली रिश्वत, एसडीएम ने किया निलंबित - Khadda Tehsil Kushinagar

कुशीनगर में संपूर्ण समाधान दिवस में जिले के डीएम और एसपी के सामने दो लेखपाल घूस ले रहे थे. लेखपालों का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने दो को निलंबित कर दिया.

etv bharat
संपूर्ण समाधान दिवस
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 8:48 AM IST

संपूर्ण समाधान दिवस में घूस लेने वाले लेखपाल निलंबित

कुशीनगरः खड्डा तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिले के डीएम और एसपी पहुंचे थे. इसी दौरान दो लेखपालों का फाईलो में घुस लेने के वीडियो सामने आए. पहले वीडियो में डीएम और एसपी के सामने बैठकर लेखपाल घूस ले रहा. वहीं, दूसरे में कार्यलय में बैठकर दूसरा लेखपाल फाइलों के नीचे घुस की रकम दबवा रहा था. वीडियो सामने आने के बाद खबर को प्रमुखता से चलाया गया. इसके बाद एसडीएम भावना सिंह ने जांच में घूसखोरी को सही पाया. दोनों राजस्वकर्मीओ को निलंबित कर दिया है और अब जांच पूरी होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.

डीएम व एसपी के सामने एक लेखपाल विजेंद्र सिंह (Lekhpal Vijender Singh) का फाइलों में घूस लेने का 56 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था. इसी समय ऑफिस में दूसरे लेखपाल पंकज जैसवाल (Lekhpal Pankaj Jaiswal) का वीडियो आया. एक व्यक्ति लेखपाल पंकज जैसवाल के पास पहुंचता है और जेब से रुपये निकालकर लेखपाल को दे रहा है. लेखपाल उस आदमी से धीमे स्वर में कुछ पूछते हैं और मेज पर रखे एक रजिस्टर को उठाकर उसके नीचे पैसा रखवा लेते हैं. एक व्यक्ति लेखपाल को मोबाइल फोन देकर किसी से बात कराने लगता है. पास में एक दूसरा लेखपाल भी मौजूद है.

एसडीएम भावना सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर दोनों लेखपाल को निलंबित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामला सही मिलने पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

पढ़ेंः कुशीनगर में महिला डॉक्टर ने सीएमओ पर लगाया घूस मांगने का आरोप

संपूर्ण समाधान दिवस में घूस लेने वाले लेखपाल निलंबित

कुशीनगरः खड्डा तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिले के डीएम और एसपी पहुंचे थे. इसी दौरान दो लेखपालों का फाईलो में घुस लेने के वीडियो सामने आए. पहले वीडियो में डीएम और एसपी के सामने बैठकर लेखपाल घूस ले रहा. वहीं, दूसरे में कार्यलय में बैठकर दूसरा लेखपाल फाइलों के नीचे घुस की रकम दबवा रहा था. वीडियो सामने आने के बाद खबर को प्रमुखता से चलाया गया. इसके बाद एसडीएम भावना सिंह ने जांच में घूसखोरी को सही पाया. दोनों राजस्वकर्मीओ को निलंबित कर दिया है और अब जांच पूरी होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.

डीएम व एसपी के सामने एक लेखपाल विजेंद्र सिंह (Lekhpal Vijender Singh) का फाइलों में घूस लेने का 56 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था. इसी समय ऑफिस में दूसरे लेखपाल पंकज जैसवाल (Lekhpal Pankaj Jaiswal) का वीडियो आया. एक व्यक्ति लेखपाल पंकज जैसवाल के पास पहुंचता है और जेब से रुपये निकालकर लेखपाल को दे रहा है. लेखपाल उस आदमी से धीमे स्वर में कुछ पूछते हैं और मेज पर रखे एक रजिस्टर को उठाकर उसके नीचे पैसा रखवा लेते हैं. एक व्यक्ति लेखपाल को मोबाइल फोन देकर किसी से बात कराने लगता है. पास में एक दूसरा लेखपाल भी मौजूद है.

एसडीएम भावना सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर दोनों लेखपाल को निलंबित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मामला सही मिलने पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

पढ़ेंः कुशीनगर में महिला डॉक्टर ने सीएमओ पर लगाया घूस मांगने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.