कुशीनगर: जिले में हाटा कोतवाली की सुकरौली स्थित धर्म कांटा के सामने एनएच-28 पर रात 9 बजे गोरखपुर से कुशीनगर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने स्कूटी पर सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई.
गोरखपुर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने स्कूटी में मारी टक्कर
हाटा कोतवाली के सुकरौली स्थित धर्मकांटा के सामने हाइवे के उत्तरी लेन पर गुरुवार की शाम लगभग 9 बजे गोरखपुर से हाटा की तरफ तेज गति से जा रही सफेद रंग की कार ने सामने चल रही स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने ठोकर मार कर भाग रहे कार को चालक सहित हाटा कस्बे में रोक कर अपने कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें-अनियंत्रित पिकअप पलटने से 15 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
इस संबंध में सुकरौली के चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. शवों को कब्जे में ले लिया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.