ETV Bharat / state

बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रो को रौंदा, एक की मौत तो दूसरा गंभीर रूप से घायल..

कुशीनगर के सिंदुरिया गांव में पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग पर बाइक सवार दो छात्रों को बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया. दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रो को रौंदा
बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रो को रौंदा
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 9:13 PM IST

कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र के सिंदुरिया गांव में पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जाता है कि बुधवार को एक बालू लदे ट्रक ने दो बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया. इससे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

दोनों पटहेरवा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज में दसवीं के छात्र हैं. दुर्घटना के बाद आक्रोशित अन्य छात्रों के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

गौरतलब है कि पटहेरवा थानाक्षेत्र के जवार-भैसहा निवासी विशाल गौड़ (18) और अनूप गुप्ता (18) पटहेरवा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज के छात्र हैं. दोनों छात्र बाइक से विद्यालाय जा रहे थे. इसी दौरान सिंदुरिया गांव के पास पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग पर सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने दोनों छात्रों को रौंद दिया.

इससे विशाल ने ट्रक के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि अनूप ट्रक के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल छात्र अनूप को एंबुलेंस से फाजिलनगर सीएचसी भेजा गया.

वहां चिकित्सकों ने छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही सैकड़ों छात्रों ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया.

इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आक्रोशित छात्रों व ग्रामीणों को मनाने लगी. प्रदर्शनकारी तमकुही के उपजिलाधिकारी को बुलाने व छात्रों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत

वहीं, घटना के लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी डॉ. सीएल सोनकर ने छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया. एसओ पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र के सिंदुरिया गांव में पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जाता है कि बुधवार को एक बालू लदे ट्रक ने दो बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया. इससे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

दोनों पटहेरवा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज में दसवीं के छात्र हैं. दुर्घटना के बाद आक्रोशित अन्य छात्रों के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

गौरतलब है कि पटहेरवा थानाक्षेत्र के जवार-भैसहा निवासी विशाल गौड़ (18) और अनूप गुप्ता (18) पटहेरवा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज के छात्र हैं. दोनों छात्र बाइक से विद्यालाय जा रहे थे. इसी दौरान सिंदुरिया गांव के पास पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग पर सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने दोनों छात्रों को रौंद दिया.

इससे विशाल ने ट्रक के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि अनूप ट्रक के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल छात्र अनूप को एंबुलेंस से फाजिलनगर सीएचसी भेजा गया.

वहां चिकित्सकों ने छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही सैकड़ों छात्रों ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया.

इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आक्रोशित छात्रों व ग्रामीणों को मनाने लगी. प्रदर्शनकारी तमकुही के उपजिलाधिकारी को बुलाने व छात्रों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत

वहीं, घटना के लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी डॉ. सीएल सोनकर ने छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया. एसओ पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.