कुशीनगर: कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार ने एहतियातन धार्मिक स्थलों और भीड़ वाले इलाकों को बंद करने के आदेश दिए हैं. इसी के तहत जिले में दो दिन पहले बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर के बंद होने की घोषणा की गई, जिस पर होटलों की बुकिंग के रद्द करने का सिलसिला जारी है. होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने इसे पर्यटन की दृष्टिकोण से बड़ा नुकसान बताया है.
होटलों की बुकिंग हो रही रद्द
बीते मंगलवार को योगी सरकार ने प्रदेश के सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बने मंदिरों और सभी धर्म के पूजा गृहों को बंद करने का निर्णय लिया था. इसके बाद से ही धार्मिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई. विदेशी पर्यटकों से भरी रहने वाली बुद्ध की स्थली पर सन्नाटा पसरा रहता है. होटलों में पहले से हुई बुकिंग को सैलानियों ने कैंसिल कराना शुरू कर दिया है.
कोरोना वायरस का पर्यटन पर प्रभाव
एक होटल के मैनेजर सावन सिन्हा ने बताया कि पहले से बुकिंग कैसिंल होने के बाद मैनेजिंग डिपार्टमेंट ने होटल बंद करने का निर्णय लिया है. कोरोना वायरस से व्यवसाय में काफी नुकसान हो रहा है.
मैनेजर राजेश मणि ने बताया कि कोरोना के कारण कुशीनगर पर्यटन पर काफी बुरा असर दिख रहा है. सरकार ने जैसे ही बुद्ध से जुड़े मुख्य मंदिर को बन्द करने का आदेश जारी किया, वैसे ही सारी बुकिंग कैंसिल होना शुरू हो गई.
इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: कोरोना के कहर से सूनी हुई बुद्ध स्थली, मंदिर में लगा ताला