फर्रुखाबाद: जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब पीने के कारण तीन दोस्तों की मौत हो गई. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. तीनों की मौत के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमलापुर निवासी जितेन्द्र सिंह (50) पुत्र रामचन्द्र और मोनू (26) पुत्र कोतवाल के यहां उनका दोस्त कन्नौज का छिबरामऊ निवासी दोस्त ओमवीर पहुंचा. तीनों ने क्षेत्र के भरतापुर चौराहे स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब के पौवे मंगवाए.
इसके बाद गांव में ही आलू भूनकर तीनों ने शराब पी. इसके कुछ देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी. तीनों की अचानक कुर्सी से नीचे गिर गए. परिजन तीनों को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. परिजन तीनों के शव लेकर गांव पहुंचे. जितेन्द्र की पत्नी सरला देवी और अविवाहित मोनू की मां राधा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में गुरु-शिष्य परंपरा तार-तार, मासूम के साथ रेप करने वाले 2 शिक्षक गिरफ्तार
छिबरामऊ से ओमवीर के परिजन भी सूचना मिलने पर गांव में पहुंच गए. वो भी ओमवीर का शव लेकर छिबरामऊ रवाना हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर सीओ राजवीर सिंह गौर, कोतवाल दिलीप कुमार विंद के साथ ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी ने भी गांव का दौरा किया.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा तीनों की तबीयत अचानक खराब हुई. उनको पास के अस्पताल में इलाज के ले जाया गया. वहां पर उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने छापा मार ठेकेदार विनोद कुमार, सेल्समैन योगेंद्र पाल और मकान मालिक उपेंद्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनके पास से पुलिस ने अंग्रेजी शराब का एक सीलबंद क्वाटर और खुली हाफ की शीशी भी बरामद की.
फर्रुखाबाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि अंग्रेजी ठेके से खरीदी गई शराब जहरीली थी या नहीं. इसकी जांच की जा रही है. साथ ही ठेके से शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप